निवाड़ी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पृथ्वीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार को असफल करार दिया और कहा कि प्रदेश में छोटे व्यापारी, मजदूर हर कोई त्रस्त है.
नितेन्द्र सिंह राठौर ने भरा नामांकन
पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर का नामांकन जमा करवाने पहुंचे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पृथ्वीपुर की जनता ने बृजेंद्र सिंह को 5 साल के लिए चुना था, ऐसा नेता जिसने बुंदेलखंड के जनमानस के हित की लड़ाई लड़ी. हमारा दुर्भाग्य है ऐसा होनहार नेता कोरोना के दौरान हमारे बीच से चला गया.
"बीजेपी पूरी तरह से असफल पार्टी है"
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में महंगाई से लोग त्रस्त हैं. लोग बेरोजगार हैं, नौकरियां छूट रही है. गैस की टंकी के दाम बढ़ते जा रहे हैं, रोज डीजल पेट्रोल के भाव बढ़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से असफल है. किसानों को बिजली नहीं मिल रही है. जनता त्रस्त है. किसानों को गाड़ियों से रौंदा जा रहा है. देश का गृह राज्यमंत्री जो की हिफाजत के लिए है उनका बेटा किसानों को रौंद रहा है. यूपी पुलिस ने एफआईआर कर ली, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई.