सागर। मध्यप्रदेश में गुरुवार शाम से शुरू हुई प्री मानसून की बारिश में भ्रष्टाचार की पोल खुलना शुरू हो गई है. निवाड़ी जिले के ओरछा में सालों से चली आ रही जामनी नदी के पुल की मांग सरकार ने पूरी कर दी और 65 करोड़ की लागत से पुल भी बनाया गया. पुल के निर्माण का भारी शोर-शराबा किया गया और भाजपा की सरकार ने खूब वाहवाही भी लूटी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 5 महीने पहले ही पुल का लोकार्पण किया था, लेकिन पहली ही बारिश में इस पुल ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है.
-
मप्र के निवाड़ी जिले में जामनी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल 50 फीसदी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया, चंद घण्टों की प्री मानसून बारिश में ही पुल धसक गया है और भारी भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरी सरकार से मांग है की दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करें। pic.twitter.com/yvoJl7Ha0D
">मप्र के निवाड़ी जिले में जामनी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल 50 फीसदी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया, चंद घण्टों की प्री मानसून बारिश में ही पुल धसक गया है और भारी भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 22, 2023
मेरी सरकार से मांग है की दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करें। pic.twitter.com/yvoJl7Ha0Dमप्र के निवाड़ी जिले में जामनी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल 50 फीसदी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया, चंद घण्टों की प्री मानसून बारिश में ही पुल धसक गया है और भारी भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 22, 2023
मेरी सरकार से मांग है की दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करें। pic.twitter.com/yvoJl7Ha0D
पुल में नहीं पानी निकासी की व्यवस्था : पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है और आवागमन रोक दिया गया. फिलहाल डायवर्सन के जरिए वाहनों का आवागमन किया जा रहा है. जांच में पता चला है कि पुल के दोनों साइड पानी का जलभराव होने के कारण ये स्थिति बनी है. निर्माण एजेंसी द्वारा पानी के निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इसलिए पानी भरने के कारण पोल में दरारें आ गईं और डामर बह गया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
अफसरों पर कार्रवाई की मांग : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुंदेलखंड में कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पुल ढह जाने की घटना पर ट्वीट करते हुए तंज कसा "निवाड़ी में नवनिर्मित पुल में पहली बारिश में ही दरारें आ गईं. 50 फीसदी भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. चंद घंटे की प्री मानसून बारिश में ही पुल धंस गया है और भारी भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. मेरी सरकार से मांग है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करें."