ETV Bharat / state

कमलनाथ का सीएम पर तंज, शिवराज मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या हुआ, अच्छे एक्टर हैं मुंबई जाकर ऐक्टिंग करेंगे और MP का नाम रोशन करेंगे - निवाड़ी लेटेस्ट न्यूज

Kamal Nath Public Meeting in Sagar: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर जिले में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या हुआ, बहुत अच्छे एक्टर हैं मुंबई जाकर ऐक्टिंग करेंगे और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.''

Kamal Nath addressed public meeting in Sagar
कमलनाथ ने निवाड़ी में सभा को किया संबोधित
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 3:46 PM IST

कमलनाथ ने निवाड़ी में सभा को किया संबोधित

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को निवाड़ी पहुंचे. वहां उन्होंने निवाड़ी विधानसभा और पृथ्वीपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ''बुंदेलखंड आते हुए एक बात का बहुत दुख होता है मैं केंद्र में मंत्री था और कांग्रेस की सरकार थी. हमने आठ करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज बनाया. आठ करोड रुपए मध्य प्रदेश भेजे. लेकिन यह बुंदेलखंड पैकेज तो नहीं रहा बुंदेलखंड घोटाला बन गया. आठ करोड़ में से किसी को कोड़ी भर का भी फायदा नहीं हुआ.''

मध्य प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन: उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, एक करोड़ नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. शिवराज सिंह हर 10 महीने में घोषणा करते हैं एक लाख नौजवानों को रोजगार दूंगा पर शिवराज सिंह की नीति तो छोड़िए उनकी नियति ही खराब है. किस तरह उनकी घोषणा की मशीन चलती है. ढाई हजार घोषणा उन्होंने 5 महीने में की हैं, आज 5 महीने में घोषणा मशीन डबल स्पीड पर चलने लग गई. शिवराज सिंह ने दिया क्या है, नौजवानों को महंगाई दी, बेरोजगारी दी, उन्होंने चौपट अर्थव्यवस्था दी, उन्होंने बलात्कार दिया. शिवराज सिंह ने घर-घर में शराब दी. कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में मेरे पास साढ़े ग्यारह महीने थे. मैंने नीति नीयत का परिचय दिया. हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. कौन सी गलती की मैंने पहली किस्त मैं 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया.''

कमलनाथ ने दोहराए वादे: कमलनाथ ने कहा ''फिर से हमारी सरकार आएगी हम फिर से आपका कर्जा माफ करेंगे यह मेरा वचन है.'' उन्होंने कहा कि ''मैंने कौन सी गलती की मैंने सौ मैं सौ यूनिट बिजली दी. आज जाकर बिजली का बिल देखिएगा. हम आपको 100 यूनिट मुफ्त देंगे 200 यूनिट हाफ़ देंगे. हमारी सरकार आने के बाद महिलाओं को 1500 रुपये देंगे. साथ ही गैस सिलेंडर पांच सौ में देंगे.'' उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ''यहां विकास किस चीज का हुआ है, बेरोजगारी का, कमीशन का, घोटाले का. जब तक आप उनके नेताओं को बेरोजगार नहीं करेंगे तब तक आपकी बेरोजगारी दूर नहीं होगी.''

Also Read:

अच्छे एक्टर हैं शिवराज: उन्होंने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ''शिवराज के कान नहीं चलते, आंख नहीं चलती, मुंह बहुत चलता है. शिवराज सिंह मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत फर्क है.'' उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह का समय आ गया है आपके पास पांच दिन बचे हैं. हम आपको बड़े प्यार से विदा करेंगे, घर बैठिए शिवराज सिंह को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या हुआ बहुत अच्छे एक्टर है, अगर वह मुंबई जाएंगे और ऐक्टिंग करेंगे तो वह मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.'' आखिर में उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि ''आने वाले समय को भी ध्यान में रखें. ऐसा ना हो कि आप सब एक पक्ष को देखें और दूसरे पक्ष को अनदेखा न करें इसलिए समय है समय रहते संभल जाए.''

कमलनाथ ने निवाड़ी में सभा को किया संबोधित

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को निवाड़ी पहुंचे. वहां उन्होंने निवाड़ी विधानसभा और पृथ्वीपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ''बुंदेलखंड आते हुए एक बात का बहुत दुख होता है मैं केंद्र में मंत्री था और कांग्रेस की सरकार थी. हमने आठ करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज बनाया. आठ करोड रुपए मध्य प्रदेश भेजे. लेकिन यह बुंदेलखंड पैकेज तो नहीं रहा बुंदेलखंड घोटाला बन गया. आठ करोड़ में से किसी को कोड़ी भर का भी फायदा नहीं हुआ.''

मध्य प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन: उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, एक करोड़ नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. शिवराज सिंह हर 10 महीने में घोषणा करते हैं एक लाख नौजवानों को रोजगार दूंगा पर शिवराज सिंह की नीति तो छोड़िए उनकी नियति ही खराब है. किस तरह उनकी घोषणा की मशीन चलती है. ढाई हजार घोषणा उन्होंने 5 महीने में की हैं, आज 5 महीने में घोषणा मशीन डबल स्पीड पर चलने लग गई. शिवराज सिंह ने दिया क्या है, नौजवानों को महंगाई दी, बेरोजगारी दी, उन्होंने चौपट अर्थव्यवस्था दी, उन्होंने बलात्कार दिया. शिवराज सिंह ने घर-घर में शराब दी. कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में मेरे पास साढ़े ग्यारह महीने थे. मैंने नीति नीयत का परिचय दिया. हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. कौन सी गलती की मैंने पहली किस्त मैं 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया.''

कमलनाथ ने दोहराए वादे: कमलनाथ ने कहा ''फिर से हमारी सरकार आएगी हम फिर से आपका कर्जा माफ करेंगे यह मेरा वचन है.'' उन्होंने कहा कि ''मैंने कौन सी गलती की मैंने सौ मैं सौ यूनिट बिजली दी. आज जाकर बिजली का बिल देखिएगा. हम आपको 100 यूनिट मुफ्त देंगे 200 यूनिट हाफ़ देंगे. हमारी सरकार आने के बाद महिलाओं को 1500 रुपये देंगे. साथ ही गैस सिलेंडर पांच सौ में देंगे.'' उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ''यहां विकास किस चीज का हुआ है, बेरोजगारी का, कमीशन का, घोटाले का. जब तक आप उनके नेताओं को बेरोजगार नहीं करेंगे तब तक आपकी बेरोजगारी दूर नहीं होगी.''

Also Read:

अच्छे एक्टर हैं शिवराज: उन्होंने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ''शिवराज के कान नहीं चलते, आंख नहीं चलती, मुंह बहुत चलता है. शिवराज सिंह मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत फर्क है.'' उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह का समय आ गया है आपके पास पांच दिन बचे हैं. हम आपको बड़े प्यार से विदा करेंगे, घर बैठिए शिवराज सिंह को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या हुआ बहुत अच्छे एक्टर है, अगर वह मुंबई जाएंगे और ऐक्टिंग करेंगे तो वह मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.'' आखिर में उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि ''आने वाले समय को भी ध्यान में रखें. ऐसा ना हो कि आप सब एक पक्ष को देखें और दूसरे पक्ष को अनदेखा न करें इसलिए समय है समय रहते संभल जाए.''

Last Updated : Nov 11, 2023, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.