ETV Bharat / state

बीजेपी का विधायक नहीं होने से पिछड़ा पृथ्वीपुर, फेस-टू-फेस में बोले केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार - niwari

निवाड़ी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें वीरेन्द्र खटीक ने स्थानीय मुद्दों समेत कई मुद्दों पर बातचीत की.

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक से खास बातचीत
केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 9:56 PM IST

निवाड़ी। पृथ्वीपुर विधानसभा में उपचुनाव की जंग जारी है. पृथ्वीपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चुनावी माहौल समेत बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक से खास बातचीत

सवाल: चुनाव प्रचार कैसा चल रहा है?
जवाब: प्रचार अच्छा चल रहा है. भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए आवेदन कर रहे है. हम सब गांव गांव जा रहे हैं, तो लोगों का समर्थन भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है. इस बार भाजपा पृथ्वीपुर विधानसभा से बहुत अच्छे मतों से विजयी होगी.

सवाल: भाजपा द्वारा कौन से चुनावी मुद्दे रखे गए हैं?
जवाब: भाजपा का मुद्दा तो विकास है, यहां लंबे समय से बीजेपी का विधायक नहीं होने के कारण यह क्षेत्र पर पिछड़ा रहा है. प्रदेश के बाकी स्थानों पर जो विकास हुआ है यह क्षेत्र उनसे पिछड़ गया है. यहां से जो भाजपा प्रत्याशी विजयी होकर जाएगा, वह क्षेत्र के मुद्दे उठाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज जी ने भी यहां काफी समय क्षेत्र में दिया है, उन्होंने कहा भी है कि यहां से भाजपा का विधायक जाएगा तो क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होगी.

सवाल: उमा भारती ने कहा है कि बुंदेलखंड पिछड़ा क्षेत्र है?
जवाब: बुंदेलखंड में भाजपा सरकार आने के बाद काफी काम हुए हैं. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना का लाभ गांवों में दिखाई दे रहा है. आयुष्मान योजना, आवास योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है. प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस सरकार में भाजपा की संबल योजना, प्रसूति योजना और अन्य योजनाओं पर रोक लग गई थी. लेकिन भाजपा ने उसको फिर शुरू किया.

भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल! लोकेशन पर तोड़फोड़ के बाद प्रकाश झा पर फेंकी गई स्याही

सवाल: बेरोजगार और महंगाई भी चुनावी मुद्दा बन रही है?
जवाब: विधानसभा का चुनाव है लोग स्थानीय विकास को प्राथमिकता देते हैं. भाजपा ने सारे क्षेत्र में प्रभावी ढंग से काम किया है. युवा और बुजुर्ग समेत सबके बीच होकर आया हूं जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है. वह स्थानीय विकास को प्राथमिकता बनाए हैं.

सवाल: आप दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बने हैं क्षेत्रीय विकास के बारे में बताएं?
जवाब: विधानसभा का चुनाव है विधानसभा के बारे में ही बात करें, केंद्र निर्बाध रूप से काम कर रहा है. सारी चीजें बहुत पीछे छूट गई है जिसमें भाजपा द्वारा किया गया विकास की लोग तुलना करते हैं कि 57 साल से जिनकी सरकार रही है लेकिन उन्होंने विकास नहीं किया. एक तरफ परिवार के लिए राजनीति करने वाले लोग हैं दूसरी तरफ समाज और देश के लिए राजनीति करने वाले लोग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

निवाड़ी। पृथ्वीपुर विधानसभा में उपचुनाव की जंग जारी है. पृथ्वीपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चुनावी माहौल समेत बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक से खास बातचीत

सवाल: चुनाव प्रचार कैसा चल रहा है?
जवाब: प्रचार अच्छा चल रहा है. भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए आवेदन कर रहे है. हम सब गांव गांव जा रहे हैं, तो लोगों का समर्थन भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है. इस बार भाजपा पृथ्वीपुर विधानसभा से बहुत अच्छे मतों से विजयी होगी.

सवाल: भाजपा द्वारा कौन से चुनावी मुद्दे रखे गए हैं?
जवाब: भाजपा का मुद्दा तो विकास है, यहां लंबे समय से बीजेपी का विधायक नहीं होने के कारण यह क्षेत्र पर पिछड़ा रहा है. प्रदेश के बाकी स्थानों पर जो विकास हुआ है यह क्षेत्र उनसे पिछड़ गया है. यहां से जो भाजपा प्रत्याशी विजयी होकर जाएगा, वह क्षेत्र के मुद्दे उठाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज जी ने भी यहां काफी समय क्षेत्र में दिया है, उन्होंने कहा भी है कि यहां से भाजपा का विधायक जाएगा तो क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होगी.

सवाल: उमा भारती ने कहा है कि बुंदेलखंड पिछड़ा क्षेत्र है?
जवाब: बुंदेलखंड में भाजपा सरकार आने के बाद काफी काम हुए हैं. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना का लाभ गांवों में दिखाई दे रहा है. आयुष्मान योजना, आवास योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है. प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस सरकार में भाजपा की संबल योजना, प्रसूति योजना और अन्य योजनाओं पर रोक लग गई थी. लेकिन भाजपा ने उसको फिर शुरू किया.

भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल! लोकेशन पर तोड़फोड़ के बाद प्रकाश झा पर फेंकी गई स्याही

सवाल: बेरोजगार और महंगाई भी चुनावी मुद्दा बन रही है?
जवाब: विधानसभा का चुनाव है लोग स्थानीय विकास को प्राथमिकता देते हैं. भाजपा ने सारे क्षेत्र में प्रभावी ढंग से काम किया है. युवा और बुजुर्ग समेत सबके बीच होकर आया हूं जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है. वह स्थानीय विकास को प्राथमिकता बनाए हैं.

सवाल: आप दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बने हैं क्षेत्रीय विकास के बारे में बताएं?
जवाब: विधानसभा का चुनाव है विधानसभा के बारे में ही बात करें, केंद्र निर्बाध रूप से काम कर रहा है. सारी चीजें बहुत पीछे छूट गई है जिसमें भाजपा द्वारा किया गया विकास की लोग तुलना करते हैं कि 57 साल से जिनकी सरकार रही है लेकिन उन्होंने विकास नहीं किया. एक तरफ परिवार के लिए राजनीति करने वाले लोग हैं दूसरी तरफ समाज और देश के लिए राजनीति करने वाले लोग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.