ETV Bharat / state

नींद में अफसर, मौज में माफिया - निवाड़ी न्यूज

निवाड़ी के जिला बनने के साथ ही मुख्यालय पर अवैध कॉलोनियां कटनी शुरु हो गई है. आला अधिकारियों की नाक के नीचे बिना रजिस्ट्रेशन के माफिया अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं.

Illegal construction
नाले पर अतिक्रमण
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:47 PM IST

निवाड़ी । निवाड़ी के जिला बनने के साथ ही मुख्यालय पर माफिया की नजर पड़ गई. आला अधिकारियों की नाक के नीचे माफिया अवैध कॉलोनी काट रहे हैं.

पाखी नाले पर अतिक्रमण

नगर के वार्ड नंबर 14 में मोनी जी महाराज आश्रम के पास पाखी नाला संकरा का होता जा रहा है. नाले के बगल में स्थित जमीन की अवैध तरीके से प्लॉटिंग हो रही है. व्यापारी भी जमीन को ज्यादा करने के चक्कर में नाले को भी कवर करने में लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले को संकरा करना खतरनाक हो सकता है. तालाब में पानी ज्यादा भरने के कारण गांव में घरों के अंदर पानी आ सकता है

निवाड़ी तहसीलदार निकेत चौरसिया ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति शासकीय जमीन पर अवैध रूप से निर्माण या कवर कर रहा है, तो जांच कर एक्शन लिया जाएगा.

हाई-वे के लिए 140 गरीबों के 'कलेजे' पर चला सरकारी बुल्डोजर

अफसरों की नाक के नीचे अवैध कारोबार

निवाड़ी जिले को जिला घोषित होते ही यहां जमीनों का कारोबार करने वालों की बाढ़ सी आ गई है. अधिकारियों की नाक के नीचे अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही हैं . जिनका रेरा में रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. माफिया मौज काट रहे हैं. जो लोग इनसे जमीन खरीद रहे हैं, वो आने वाले दिनों में मुसीबत में पड़ने वाले हैं .

निवाड़ी । निवाड़ी के जिला बनने के साथ ही मुख्यालय पर माफिया की नजर पड़ गई. आला अधिकारियों की नाक के नीचे माफिया अवैध कॉलोनी काट रहे हैं.

पाखी नाले पर अतिक्रमण

नगर के वार्ड नंबर 14 में मोनी जी महाराज आश्रम के पास पाखी नाला संकरा का होता जा रहा है. नाले के बगल में स्थित जमीन की अवैध तरीके से प्लॉटिंग हो रही है. व्यापारी भी जमीन को ज्यादा करने के चक्कर में नाले को भी कवर करने में लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले को संकरा करना खतरनाक हो सकता है. तालाब में पानी ज्यादा भरने के कारण गांव में घरों के अंदर पानी आ सकता है

निवाड़ी तहसीलदार निकेत चौरसिया ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति शासकीय जमीन पर अवैध रूप से निर्माण या कवर कर रहा है, तो जांच कर एक्शन लिया जाएगा.

हाई-वे के लिए 140 गरीबों के 'कलेजे' पर चला सरकारी बुल्डोजर

अफसरों की नाक के नीचे अवैध कारोबार

निवाड़ी जिले को जिला घोषित होते ही यहां जमीनों का कारोबार करने वालों की बाढ़ सी आ गई है. अधिकारियों की नाक के नीचे अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही हैं . जिनका रेरा में रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. माफिया मौज काट रहे हैं. जो लोग इनसे जमीन खरीद रहे हैं, वो आने वाले दिनों में मुसीबत में पड़ने वाले हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.