निवाड़ी। रेलवे स्टेशन के पास स्थित खाद्य वितरण केंद्र से जिले की सभी सोसाइटियों पर खाद वितरण किया जाता है, नकदी खाद का वितरण इसी वितरण केंद्र से किया जाता है. किसानों का आरोप है कि उनसे खाद के 5 से 10 रुपए ज्यादा लिए जा रहे हैं, और साल 2018 का पुराना खाद दिया जा रहा है. जबकि गोदाम में वर्तमान में आया नया खाद भी रखा हुआ है.
खाद्य वितरण केंद्र प्रभारी राम कुमार यादव का कहना है कि किसानों से एक भी रूपया ज्यादा नहीं लिया जा रहा है. जितने रुपए लिए जा रहे हैं, उतने ही रुपए की रसीद भी दी जा रही है. बाकी के पैसे हम्माली का होता है. वह हम्माल लेते हैं. गोदाम में जो खाद रखा है, वही किसानों को दिया जा रहा है. साल 2018 में आया खाद सही है. इसलिए किसानों को दे रहे हैं. पुराना खाद खत्म होने के बाद नया खाद दिया जाएगा.
फिलहाल किसानों की शिकायत पर अपर कलेक्टर एस के गौतम ने खाद वितरण केंद्र पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुनी. खाद वितरण केंद्र प्रभारी को समझाइश दी, कि जो किसान नया खाद मांगे तो उसे नए खाद की बोरियां दी जाए. जो किसान पुराने खाद की मांग करें, उन्हें पुराना खाद दिया जाए. वहीं भविष्य में किसानों को परेशान न करने की समझाइश भी दी.