ETV Bharat / state

उपचुनाव: 17-20 अक्टूबर तक कमलनाथ करेंगे चुनावी सभाएं, प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह - Election symbols allotted to independent candidates

निवाड़ी उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को पार्टी के चुनाव चिन्हों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. इधर पीसीसी चीफ कमलनाथ 17 से 20 अक्टूबर चुनावी क्षेत्रों में सभाएं करेंगे.

Election symbols allotted to independent candidates
निर्दलीय प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 5:41 PM IST

निवाड़ी/भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनावों के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी की तरफ से शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभाएं करने उपचुनाव वाले क्षेत्रों मे पहुंचेगे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ घेराबंदी करने की तैयारी में है. 17 से लेकर 20 अक्टूबर तक कमलनाथ उपचुनाव वाली सीटों पर चुनावी सभा करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इधर नाम वापसी की तारीख निकलने के बाद चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं.

कमलनाथ 17 से 20 अक्टूबर तक करेंगे चुनावी सभा

कमलनाथ 17 अक्टूबर को पृथ्वीपुर, 18 को खंडवा लोकसभा सीट के धूलकोट और पुनासा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 19 अक्टूबर को सतना के रैगांव सीट के सिंहपुर में और 20 अक्टूबर को बागली और पंधाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह

नामांकन वापसी की तारीख निकलने के बाद पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उपचुनाव के लिए कुल 11 लोगों ने नामांकन जमा किया गया था, लेकिन नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी कैलाश अहिरवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.

प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह

इसमें पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों को उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं, जबकि निर्दलीय अखंड प्रताप सिंह यादव को बल्लेबाज, निर्दलीय अनिल कुमार को ब्लैक बोर्ड, निर्दलीय कुमारी उमा कुशवाहा को सिलाई की मशीन, निर्दलीय जगदीश यादव को मेज, निर्दलीय भारती अहिरवार को कांच का गिलास, निर्दलीय मोती लाल कुशवाहा को स्टूल, निर्दलीय राजपाल सिंह चौहान को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया.

30 अक्टूबर को होगा मतदान

निवाड़ी विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. यहां बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव और कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. 2 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतगणना की जाएगी.

उपचुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी की एंट्री, खंडवा-जोबट में बिगाड़ न दे बीजेपी-कांग्रेस का खेल!

चुनाव के लिए तैयार

निवाड़ी में चुनावी की तैयारी शुरू हो गई है. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां पर मतगणना की जाएगी. 12, 13 अक्टूबर को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण टीकमगढ़ में आयोजित करवाया गया था.

निवाड़ी/भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनावों के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी की तरफ से शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभाएं करने उपचुनाव वाले क्षेत्रों मे पहुंचेगे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ घेराबंदी करने की तैयारी में है. 17 से लेकर 20 अक्टूबर तक कमलनाथ उपचुनाव वाली सीटों पर चुनावी सभा करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इधर नाम वापसी की तारीख निकलने के बाद चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं.

कमलनाथ 17 से 20 अक्टूबर तक करेंगे चुनावी सभा

कमलनाथ 17 अक्टूबर को पृथ्वीपुर, 18 को खंडवा लोकसभा सीट के धूलकोट और पुनासा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 19 अक्टूबर को सतना के रैगांव सीट के सिंहपुर में और 20 अक्टूबर को बागली और पंधाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह

नामांकन वापसी की तारीख निकलने के बाद पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उपचुनाव के लिए कुल 11 लोगों ने नामांकन जमा किया गया था, लेकिन नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी कैलाश अहिरवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.

प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह

इसमें पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों को उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह दे दिए गए हैं, जबकि निर्दलीय अखंड प्रताप सिंह यादव को बल्लेबाज, निर्दलीय अनिल कुमार को ब्लैक बोर्ड, निर्दलीय कुमारी उमा कुशवाहा को सिलाई की मशीन, निर्दलीय जगदीश यादव को मेज, निर्दलीय भारती अहिरवार को कांच का गिलास, निर्दलीय मोती लाल कुशवाहा को स्टूल, निर्दलीय राजपाल सिंह चौहान को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया.

30 अक्टूबर को होगा मतदान

निवाड़ी विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. यहां बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव और कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. 2 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतगणना की जाएगी.

उपचुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी की एंट्री, खंडवा-जोबट में बिगाड़ न दे बीजेपी-कांग्रेस का खेल!

चुनाव के लिए तैयार

निवाड़ी में चुनावी की तैयारी शुरू हो गई है. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां पर मतगणना की जाएगी. 12, 13 अक्टूबर को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण टीकमगढ़ में आयोजित करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.