निवाड़ी। आज नवरात्रि के आखिरी दिन निवाड़ी के बड़ी माता मंदिर पर कोविड-19 के कारण भक्तों की भीड़ कम देखने को मिली. महिलाएं नवमी का पूजन करने के लिए भी अपने घर से देर से निकली. साथ ही मंदिर में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उन्होंने पूजा अर्चना की. यह पहला मौका है जब मंदिर में इस तरह का नजारा देखने को मिला है. इससे पूर्व माता के पूजन के समय मंदिरों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिलती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए कम भीड़ देखने को मिली है.
पढे़-उज्जैन: कोरोना से बचने हरियाणा से आए महंत करवा रहे दुर्गासप्तशती पाठ, मां बगलामुखी यज्ञ
नवरात्रि के मौके पर हर साल लगने वाले मेले के ना लगने से लोग मायूस
भक्तों का कहना है कि हर वर्ष नवरात्रि के समय मंदिर पर मेला लगा रहने के कारण सुबह से देर रात तक चहल-पहल बनी रहती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण मेला नहीं लगाया गया, जिससे मंदिर के बाहर ज्यादा चहल-पहल नहीं रही और लोगों में भी कोरोना का डर साफ दिखाई दिया.