ETV Bharat / state

पंचायत की लापरवाही से हुआ विवाद, युवक की समझदारी से हुआ निपटारा - Niwari

निवाड़ी में असाटी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत द्वारा नालियों की सफाई नहीं करवाने से पड़ोसियों में विवाद हो गया. इस पर एक युवक ने आगे आकर युवक की सफाई की और उनके विवाद को खत्म किया.

controversy-due-to-negligence-gram-panchayat-atasi-in-niwari
नाली की सफाई करता युवक
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:53 PM IST

निवाड़ी। जनपद निवाड़ी के असाटी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के द्वारा नालियों की सफाई ना किए जाने के कारण आज गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके चलते दो पड़ोसियों का नाली में कचड़ा भरा होने के कारण पानी रोड पर आने से विवाद हो गया.

Niwari
नाली की सफाई करता युवक

तब गांव के ही एक जांबाज युवक ने खुद आगे आकर नाली की सफाई कर दोनों लोगों का झगड़ा समाप्त कर दिया. जांबाज द्वारा गांव में नाली की सफाई कर झगड़े को समाप्त करने के प्रयास की सभी ने प्रशंसा की. जांबाज ने बताया कि उसके आदर्श नेता मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अगर नाली में उतर कर सफाई कर सकते हैं तो हम भी जनहित के इस काम में पीछे नहीं रहेंगे.

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ग्वालियर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. जब नाली में गंदगी देख मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद ही फावड़ा उठाकर नाली साफ करने लगे थे. इस दौरान जब उन्होंने सफाईकर्मी को बिना जूतों के देखा तो तत्काल अधिकारियों से जूते बुलवाकर कर्मचारी को अपने हाथों से जूता पहनाए थे..

ये भी पढ़े-गंदगी देख नाली साफ करने लगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कर्मचारी को अपने हाथों से पहनाए जूते

निवाड़ी। जनपद निवाड़ी के असाटी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के द्वारा नालियों की सफाई ना किए जाने के कारण आज गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके चलते दो पड़ोसियों का नाली में कचड़ा भरा होने के कारण पानी रोड पर आने से विवाद हो गया.

Niwari
नाली की सफाई करता युवक

तब गांव के ही एक जांबाज युवक ने खुद आगे आकर नाली की सफाई कर दोनों लोगों का झगड़ा समाप्त कर दिया. जांबाज द्वारा गांव में नाली की सफाई कर झगड़े को समाप्त करने के प्रयास की सभी ने प्रशंसा की. जांबाज ने बताया कि उसके आदर्श नेता मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अगर नाली में उतर कर सफाई कर सकते हैं तो हम भी जनहित के इस काम में पीछे नहीं रहेंगे.

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ग्वालियर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. जब नाली में गंदगी देख मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद ही फावड़ा उठाकर नाली साफ करने लगे थे. इस दौरान जब उन्होंने सफाईकर्मी को बिना जूतों के देखा तो तत्काल अधिकारियों से जूते बुलवाकर कर्मचारी को अपने हाथों से जूता पहनाए थे..

ये भी पढ़े-गंदगी देख नाली साफ करने लगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कर्मचारी को अपने हाथों से पहनाए जूते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.