निवाड़ी/सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पृथ्वीपुर विधानसभा में जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम ने उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने दूसरे गांव में चल रही कमलनाथ की सभा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यहां वो भी वोट मांगने आए हैं जिन्होंने जन कल्याणकारी योजना को बंद कर दिया.'
परिणाम आने के बाद खोलेंगे विकास की पोटली
चुनावी सभा में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने भी जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम 'अभी आचार संहिता में बंधे हुए हैं इसलिए यहां कुछ घोषणा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन 2 तारीख को परिणाम आने के बाद हम फिर से यहां आकर विकास की पोटली खोलेंगे.'
कमलनाथ ने जन हितैषी योजनाओं को बंद किया था
सीएम ने सभा में इशारों-इशारों में सिमरा गांव में महाविद्यालय, तालाब सौंदर्यीकरण के साथ ही और अन्य मांगों को पूरा करने की बात भी कही. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने महिलाओं के लिए प्रसव के समय दिए जाने वाले पैसे बंद किए थे, लोगों को कफन के लिए भी जो रुपए मिलते थे वह भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिए थे. आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है नरेंद्र मोदी की सरकार है, यहां शिवराज सिंह चौहान बैठे हैं. पहले जो अपने आप को धुरंधर समझते थे, इंदौर-भोपाल में भागते हुए फिर रहे हैं.
-
मैं कन्या पूजन करता हूं, तो कांग्रेस वाले मेरा मजाक उड़ाते हैं। बेटी, बहनों, माताओं का सम्मान तो हमारी संस्कृति है। मैं अपनी बहनों को संपन्न बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।#पृथ्वीपुर_जनदर्शन#BJP4India #BJP4MP pic.twitter.com/ltsof8b5BY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं कन्या पूजन करता हूं, तो कांग्रेस वाले मेरा मजाक उड़ाते हैं। बेटी, बहनों, माताओं का सम्मान तो हमारी संस्कृति है। मैं अपनी बहनों को संपन्न बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।#पृथ्वीपुर_जनदर्शन#BJP4India #BJP4MP pic.twitter.com/ltsof8b5BY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2021मैं कन्या पूजन करता हूं, तो कांग्रेस वाले मेरा मजाक उड़ाते हैं। बेटी, बहनों, माताओं का सम्मान तो हमारी संस्कृति है। मैं अपनी बहनों को संपन्न बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।#पृथ्वीपुर_जनदर्शन#BJP4India #BJP4MP pic.twitter.com/ltsof8b5BY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2021
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं कन्या पूजन करता हूं, तो कांग्रेस वाले मेरा मजाक उड़ाते हैं। बेटी, बहनों, माताओं का सम्मान तो हमारी संस्कृति है. मैं अपनी बहनों को संपन्न बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा."
-
दिग्विजय सरकार में प्रदेश में सड़क बचे ही कहां थे, सड़क में गड्ढे, गड्ढों में सड़कें, सब गड्डम-गड्ढा था। फिर 15 महीने के लिए सत्ता में लौटे तो भी प्रदेश का सत्यानाश करने लगे थे।#रैगांव_जनदर्शन#BJP4India #BJP4MP pic.twitter.com/zwTLvggIbt
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिग्विजय सरकार में प्रदेश में सड़क बचे ही कहां थे, सड़क में गड्ढे, गड्ढों में सड़कें, सब गड्डम-गड्ढा था। फिर 15 महीने के लिए सत्ता में लौटे तो भी प्रदेश का सत्यानाश करने लगे थे।#रैगांव_जनदर्शन#BJP4India #BJP4MP pic.twitter.com/zwTLvggIbt
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2021दिग्विजय सरकार में प्रदेश में सड़क बचे ही कहां थे, सड़क में गड्ढे, गड्ढों में सड़कें, सब गड्डम-गड्ढा था। फिर 15 महीने के लिए सत्ता में लौटे तो भी प्रदेश का सत्यानाश करने लगे थे।#रैगांव_जनदर्शन#BJP4India #BJP4MP pic.twitter.com/zwTLvggIbt
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2021
धूप में कलश लेकर खड़ी रही नन्ही बालिकाएं
सीएम ने सभा में भू-अधिकार योजना के बारे में बताते हुए कहा कि "अगर एक परिवार में चार लड़के और बहू है, तो उनको भी अलग से पट्टे दिए जाएंगे. जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाकर घर-घर पानी के नल की टोटी लगाकर पानी दिया जाएगा. भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं." कार्यक्रम के दौरान मौके पर सिर पर कलश लेकर नन्ही-नन्ही बालिकाएं धूप में सीएम के इंतजार करती रही लेकिन सीएम उनसे बिना मिले ही मौके से रवाना हो गए.
110 दिनों में महाकाल मंदिर को मिला 23 करोड़ का दान, भक्तों ने 8 करोड़ रुपए के लड्डू खरीदे
रैगांव में चुनावी सभा को भी किया संबोधित
पृथ्वीपुर से सीएम शिवराज सतना के रैगांव भी पहुंचे. सीएम शिवराज ने रैगांव के सेमरवारा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि 'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना संकट से मुक्ति की ओर बढ़ गया है. उनकी प्रेरणा से टीकाकरण का महाअभियान लोगों का जीवन सुरक्षित कर रहा है.' साथ ही शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि 'दिग्विजय सरकार में प्रदेश में सड़क बची ही कहां थी, सड़क में गड्ढे, गड्ढों में सड़कें, सब गड्डम-गड्ढा था. फिर 15 महीने के लिए सत्ता में लौटे तो भी प्रदेश का सत्यानाश करने लगे थे.'