ETV Bharat / state

Niwari Big Blow Bjp : निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बीजेपी प्रत्याशी पर आरोपों की बौछार - चुनाव से पहले बीजेपी को झटका

निवाड़ी जिले की प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने एक साथ भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों का कहना है कि बीजेपी की नीतियों और भ्रष्टाचार में लिप्त स्थानीय विधायक के विरुद्ध काफी शिकायतें करने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई. निवाड़ी जिले की प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय और जिला पंचायत उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी दी.

Niwari Big Blow Bjp
निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 2:38 PM IST

निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा

निवाड़ी। इस्तीफे की जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय और जिला पंचायत उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कहा कि निवाड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक अनिल जैन द्वारा भ्रष्टाचार किया गया. पार्टी द्वारा उपेक्षा की जा रही है. कई बार इस बारे में वरिष्ठ नेतृत्व को शिकायतें की लेकिन फिर भी पार्टी द्वारा विधायक पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही विधानसभा टिकट के लिए भारी विरोध के बावजूद फिर से अनिल जैन को टिकट दे दिया गया.

झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप : जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय ने बताया कि मेरे परिवार और मेरे पति के खिलाफ स्थानीय विधायक द्वारा कई बार प्रशासन से बेवजह कानूनी कार्रवाई करवाई जा रही थी. मेरे पति पर खनिज विभाग द्वारा रिकवरी का झूठा केस बनाया गया. मेरे ऊपर विधायक की मौजूदगी में हमला भी कराया गया. जिसकी शिकायत करने के लिए मैं जब थाने गई तो शिकायत नहीं ली गई बल्कि मेरे पति के खिलाफ पुलिस ने झूठा मुकदमा दायर किया. इन सब बातों से आहत होकर भाजपा से इस्तीफा दे रही हूं.

ये खबरें भी पढ़ें...

बेटा लड़ रहा कांग्रेस से चुनाव : बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय का बेटा निवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहा है. जिला पंचायत चुनाव के समय अमित राय भारतीय जनता पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे लेकिन जिला पंचायत चुनाव के बाद किसी कारणवश अमित को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनकी फिर से पार्टी में वापसी करवा ली गई थी. इसके बाद अमित राय ने भारतीय जनता पार्टी से निवाड़ी विधानसभा के सीट से टिकट की भी मांग की. लेकिन नहीं मिली.

निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा

निवाड़ी। इस्तीफे की जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय और जिला पंचायत उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कहा कि निवाड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक अनिल जैन द्वारा भ्रष्टाचार किया गया. पार्टी द्वारा उपेक्षा की जा रही है. कई बार इस बारे में वरिष्ठ नेतृत्व को शिकायतें की लेकिन फिर भी पार्टी द्वारा विधायक पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही विधानसभा टिकट के लिए भारी विरोध के बावजूद फिर से अनिल जैन को टिकट दे दिया गया.

झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप : जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय ने बताया कि मेरे परिवार और मेरे पति के खिलाफ स्थानीय विधायक द्वारा कई बार प्रशासन से बेवजह कानूनी कार्रवाई करवाई जा रही थी. मेरे पति पर खनिज विभाग द्वारा रिकवरी का झूठा केस बनाया गया. मेरे ऊपर विधायक की मौजूदगी में हमला भी कराया गया. जिसकी शिकायत करने के लिए मैं जब थाने गई तो शिकायत नहीं ली गई बल्कि मेरे पति के खिलाफ पुलिस ने झूठा मुकदमा दायर किया. इन सब बातों से आहत होकर भाजपा से इस्तीफा दे रही हूं.

ये खबरें भी पढ़ें...

बेटा लड़ रहा कांग्रेस से चुनाव : बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय का बेटा निवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहा है. जिला पंचायत चुनाव के समय अमित राय भारतीय जनता पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे लेकिन जिला पंचायत चुनाव के बाद किसी कारणवश अमित को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनकी फिर से पार्टी में वापसी करवा ली गई थी. इसके बाद अमित राय ने भारतीय जनता पार्टी से निवाड़ी विधानसभा के सीट से टिकट की भी मांग की. लेकिन नहीं मिली.

Last Updated : Nov 7, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.