नीमच। मनासा में मंदसौर नाका स्थित बालू होटल के संचालक के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की. मारपीट की घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. होटल संचालक की बाइक होटल के सामने खड़ी युवकों की बाइक टकरा गई. बाइक टकराने की बात को लेकर अज्ञात युवकों ने होटल संचालक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
- यह है पूरा मामला
मंदसौर नाका स्थित बालू होटल पर कुछ युवक खड़े थे. युवकों ने अपनी बाइक होटल के सामने खड़ी कर दी. होटल संचालक विजय अस्तोलिया की बाइक युवकों की बाइक से टकरा गई. बाइक टकराने से चारों युवक और होटल संचालक विजय के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने होटल संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने आए होटल में काम कर रहे कर्मचारियों से भी युवकों ने मारपीट की. मारपीट की घटना को अंजाम देकर चारों युवक मौके से फरार हो गए. घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बदमाश ने कर्मचारी को पीटा, घटना CCTV में कैद
- 'हम गुर्जर है तुझे जान से मार देंगे'
होटल संचालक विजय ने बताया कि चारों युवकों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि हमने तेरा चेहरा देख लिया है हम तुझे कभी भी मार देंगे. हम गुर्जर है तुझे जान से मार देंगे. होटल संचालक विजय ने पूरे मामले की शिकायत मनासा पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डींग के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.