नीमच। आत्महत्या के एक सनसनीखेज मामले में 20 साल के युवक ने प्यार में खुदकुशी कर ली. मरने से पहले युवक ने बाकायदा अपनी प्रेमिका और खुद की फोटो और सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल किया और उसके बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी. नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के तहत बांगरेखेड़ा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अनिल बंजारा मनासा में पीजी कॉलेज में द्वितीय साल का छात्र था. उसने शुक्रवार सुबह आत्महत्या के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया, पता चलते ही परिजन युवक को आनन-फानन में नीमच जिला अस्पताल लेकर गए. जहां हालत गंभीर होने पर युवक को उदयपुर रेफर कर दिया लेकिन उदयपुर ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
सुसाइड नोट में प्यार का जिक्र
मरने से पहले युवक ने बकायदा परिजनों को बताया कि वह गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था और शादी करना चाहता था. उसने कहा कि उसके पॉकेट में सुसाइड नोट भी रखा है जो परिजन देख लें. सुसाइड नोट में युवक ने गांव की ही एक लड़की का जिक्र किया. वह उस लड़की से मिलने गया था इस दौरान दोनों को गांव के सरपंच मदन ने देख लिया. जब इस बात की जानकारी दौलत, रामसिंह और लड़की की मां को पता चली तो इन लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी, जिससे आहत होकर युवत ने ये जानलेवा कदम उठाया. मृतक ने लड़की के परिजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
युवक के सुसाइड के मामले में मनासा पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन परिजन का आरोप है कि लड़की से मिलने पर युवक के साथ मारपीट हुई है, जिससे आहत होकर उसने जहर खा लिया. सुसाइड नोट के अंत में उसने अपनी प्रेमिका को आईलवयू कहते हुए अपना खयाल रखने की बात कहकर इस दुनिया से अलविदा कहा.