नीमच। जिले की मनासा तहसील क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ी के लोगों के ने अनुविभागीय अधिकारी मनासा को ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने बताया कि कुछ लोग उन्हें धमका रहे हैं, उन्हें विवेकानंद कॉलोनी के समीप बनी झोपड़ी से निकल जाने के लिए दबाव बना रहे हैं. महिलाओं ने धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
महिलाओं ने बताया कि गाडोलिया समाज (गाड़ी लोहार) के लोग श्मशान घाट की तरफ विवेकानंद कॉलोनी की सीमा के बाहर खाली जमीन पर झोपड़ी और कच्चा मकान बनाकर रहते हैं. वहां बीते 6 साल से निवास कर रहे हैं. जिसके चलते हेमेन्द्र श्रीवास्तव और सलीम कुरैशी उन्हें बार-बार घर हटाने की धमकी दे रहे हैं. कॉलोनी के कुछ निवासी भी उनकी झोपड़ी हटाने पर जोर दे रहे हैं.
पीड़ितों ने बताया कि हम सभी की झोपड़ियां कॉलोनी की सीमा से बहार हैं और हमारे द्वारा कॉलोनीवालों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं की जाती है. इसके बाद भी भी कुछ लोग जबरन हमारी झोपड़ियां तोड़ने और हटाने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में इनके साथ कुछ भी होता है तो उसके लिए धमकाने वाले लोग जिम्मेदार होंगे.