नीमच। मनासा तहसील नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के रणायरा गांव के चौराहे पर सुबह 8 बजे के करीब सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला प्रतापपुरा की रहने वाली थी और अपने भाई के साथ बाइक से बड़वन गांव जा रही थी, तभी अचानक गाड़ी के सामने गाय के बछड़े के आ जाने से बाइक उससे टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार भाई-बहन और दो बच्चे सड़क किनारे गिर गए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक के बछड़े से टकराते ही सवार सड़क से दूर जा गिरे, जानकारी के अनुसार गाड़ी सवार बाला शंकर बैरागी को हल्की चोट लगी और दोनों बच्चों को भी हल्की चोट लगी है, जबकि विष्णु बाई की मौके पर ही मौत हो गयी. जब उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले के संज्ञान में लेकर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है.