नीमच। नगर परिषद जावद के वार्ड क्रमांक- 9 में 29 जून को रात 1.15 बजे एक महिला ने लोडिंग वाहन में बच्ची को जन्म दिया. वार्डवासियों का कहना है कि, बार-बार कॉल लगाने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची, गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई, मजबूरन महिला को लोडिंग वाहन में डालकर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन महिला ने रास्ते में ही एक बच्ची को जन्म दे दिया. घटना से आहत वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर एमरजेंसी सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है.
पूर्व पार्षद फजलेनबी छीपा ने बताया कि, 29 जून 2020 की रात्रि 1:15 बजे वार्ड 9 की रहवासी एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. जिसकी सूचना घर वालों ने कंट्रोल रूम पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को दी, डॉक्टर प्रवीण मारू को फोन लगाया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा. उसके बाद 108 पर एंबुलेंस के लिए फोन किया. जहां भी लाइन व्यस्त बताई गई. फिर से कंट्रोल रूम पर फोन लगाया, बार-बार आश्वासन दिया गया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची.
वार्ड वासियों का कहना है कि, वार्ड क्रमांक 9 कंटेनमेंट जोन है, जहां एमरजेंसी सुविधा का अभाव है. इसलिए वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर प्रशासन से मांग की है कि, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. विपरित परिस्थितियों में कंट्रोल रूम से वाहन ले जाने की अनुमति दी जाए. वार्डवासियों ने मांग की है कि, ऐसी लापरवाही दोबारा ना हो, इसके लिए वार्ड 9 में 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.