नीमच। हनुमान जयंती के दिन निकाले गए चल समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार (BJP District President Pawan Patidar) का तलवार लहराते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. विडियो में साफ दिख रहा हैं की पवन पाटीदार के हाथों में एक तलवार है.पार्टी के लोग और उनके समर्थक इसे डमी तलवार बता रहे हैं. हैरानी वाली बात यह है कि जिस वक्त तलवार लहराई जा रही थी, तब वहां पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे. इसके बावजूद पवन पाटीदार ने तलवार लहरा रहे थे.
कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठे दिखे जिलाध्यक्ष: वायरल वीडियो में नीमच जिलाध्यक्ष पाटीदार चल समारोह में कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठ खुलेआम तलवार के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब बचाव में तरह तरह के बयान सामने आ रहे हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर उपनगर बघाना में चल समारोह निकाला गया, जो बघाना के प्रमुख मार्गों से निकला. जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार हाथ में बालाजी महाराज का ध्वज लेकर चल रहे थे.
नीमच जिले में लागू है धारा 144: धार्मिक आयोजन के मद्देनजर कलेक्टर ने सम्पूर्ण नीमच जिले में धारा 144 लागू की हुई है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार पद पर बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष ने नियमों का उल्लंघन किया है. इस तरह के मामले में 25 आर्म्स एक्ट (Section 25 in Arms Act) में प्रकरण दर्ज किया जा सकता है. हालांकि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. और न ही वायरल वीडियो की जांच की गई है.
केस दर्ज करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन: सोमवार को इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन ज्ञापन दे रहे हैं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के समर्थक उसे डमी तलवार बता रहे हैं. यह अब जांच का विषय हो गया है कि जिलाध्यक्ष पाटीदार कौन सी तलवार लहरा रहे थे. यदि वह डमी तलवार थी, तब भी क्या उन्हें जिम्मेदार पद पर रहते इस प्रकार की हरकत करना चाहिए थी. और पुलिस ने अब तक केस दर्ज क्यों नहीं किया है. यह भी शहर में चर्चा का विषय है.
(BJP district president waved sword) (violation of collector orders in neemuch)