ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेर में रहने को मजबूर ग्रामीण, जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों को महज देते हैं आश्वासन

नीमच में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण गांव की बिजली सप्लाई बंद पड़ी है. अंधेरे में में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग से लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है.

burned transfarmer
जला हुआ ट्रांसफार्मर
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 2:09 AM IST

नीमच। पिछले 2 सप्ताह से मनासा से 7 किलोमीटर दूर गांव दरगपुरा में लोग बिजली आपूर्ती नहीं होने से परेशान हैं. ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव की बिजली सप्लाई बंद पड़ी है. साथ ही लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

गौरतलब है कि अभी बरसात का समय है और जीव जंतुओं का डर और मच्छरों से लोग परेशान हैं, पिछले 2 सप्ताह से लोग अंधेरे में रहकर रात निकाल रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक कोई भी राशि बिलों की बकाया नहीं है. फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय सुपरवाइजर और लाइनमैन को रोजाना सूचना दी जा रही है. साथ ही रोज ट्रांसफार्मर के लिए बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं.

लिहाजा बिजली विभाग से लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है, बिजली कार्यालय जाने पर कर्मचारी महज आश्वासन देते हैं कि एक से दो दिन में सबकुछ सही करा दिया जाएगा. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों का लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

नीमच। पिछले 2 सप्ताह से मनासा से 7 किलोमीटर दूर गांव दरगपुरा में लोग बिजली आपूर्ती नहीं होने से परेशान हैं. ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव की बिजली सप्लाई बंद पड़ी है. साथ ही लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

गौरतलब है कि अभी बरसात का समय है और जीव जंतुओं का डर और मच्छरों से लोग परेशान हैं, पिछले 2 सप्ताह से लोग अंधेरे में रहकर रात निकाल रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक कोई भी राशि बिलों की बकाया नहीं है. फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय सुपरवाइजर और लाइनमैन को रोजाना सूचना दी जा रही है. साथ ही रोज ट्रांसफार्मर के लिए बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं.

लिहाजा बिजली विभाग से लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है, बिजली कार्यालय जाने पर कर्मचारी महज आश्वासन देते हैं कि एक से दो दिन में सबकुछ सही करा दिया जाएगा. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों का लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.