नीमच। नीमच के ग्राम पंचायत चौकड़ी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां कोरोना वायरस में आ रही रक्तदान की समस्याओं को लेकर गांव के युवाओं ने शनिवार को 116 यूनिट रक्तदान किया. जिसमें कंजार्डा पठार के युवाओं का सहयोग रहा. रक्तदान शिविर के दौरान सभी ने मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस सराहनीय काम में अपना योगदान दिया.
![Villagers donates blood in blood donation camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nee-02-raktdan-mpc10094_02052020191814_0205f_1588427294_358.jpg)
रक्तदान शिविर में गांव के मुकेश धाकड़ ने 77वीं बार रक्तदान किया, साथ ही पत्नी कौशल्या बाई ने भी रक्तदान कर अपने पति का साथ दिया. जहां ग्रामीणों ने मुकेश धाकड़ की काफी प्रशंसा की और इस नेक काम के लिए बधाई दी. भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी टीम के सत्येंद्रसिंह राठौड़, राकेश खींची, शशि गायकवाड़, मुकेश शर्मा, अंबालाल सहित दूसरे सदस्यों ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया. साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव को लेकर उपाय बताए.