ETV Bharat / state

नीमच: अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने किया महायज्ञ, इंद्र देवता को मनाने में जुटे किसान - Neemuch rain

नीमच के ग्रामों में अच्छी बारिश नहीं होने के चलते किसान परेशान हैं. जिसके लिए किसानों ने इंद्र को मनाना शुरू कर दिया है. ग्रामीण अच्छी बारिश के लिए हवन कर रहे हैं तो कहीं व्यवसाय बंद कर खेतों पर उज्जयनि मना रहे हैं.

Villagers did Mahayagya for good rain
अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने किया महायज्ञ
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:55 PM IST

नीमच। किसान पहले ही कोरोना काल से उभर नहीं पाए हैं कि अब बारिश नहीं होने से खेतों को पानी नहीं मिल रहा है. अब परेशान किसान बारिश के लिए इंद्र को मनाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. जहां ग्राम देवरी खवासा के लोगों ने बारिश के लिए इंद्र को मनाने के लिए हवन किया ताकि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो सकें.

जिले के ग्राम खजुरी में इंद्र को मनाने के लिए ग्रामीणों ने अपना व्यवसाय बंद कर खेतों पर उज्जयनि मनाई ताकि इंद्र खुश होकर अच्छी बारिश करवाएं. नीमच के मनासा में कई किसानों ने पहली बारिश में ही फसलों की बुवाई कर ली थी.

बुवाई के बाद अभी तक पानी नहीं गिरने से खेतों में खड़ी फसलें सूखने लगी है. जिससे किसान परेशान हैं. मनासा में कई किसानों ने डबल बुवाई कर दी थी, फिर भी बीज उग नहीं रहे हैं. टुकड़े-टुकड़े में हो रही बारिश से फसलों के लिए पानी पूर्ति नहीं हो पा रही है.

नीमच। किसान पहले ही कोरोना काल से उभर नहीं पाए हैं कि अब बारिश नहीं होने से खेतों को पानी नहीं मिल रहा है. अब परेशान किसान बारिश के लिए इंद्र को मनाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. जहां ग्राम देवरी खवासा के लोगों ने बारिश के लिए इंद्र को मनाने के लिए हवन किया ताकि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो सकें.

जिले के ग्राम खजुरी में इंद्र को मनाने के लिए ग्रामीणों ने अपना व्यवसाय बंद कर खेतों पर उज्जयनि मनाई ताकि इंद्र खुश होकर अच्छी बारिश करवाएं. नीमच के मनासा में कई किसानों ने पहली बारिश में ही फसलों की बुवाई कर ली थी.

बुवाई के बाद अभी तक पानी नहीं गिरने से खेतों में खड़ी फसलें सूखने लगी है. जिससे किसान परेशान हैं. मनासा में कई किसानों ने डबल बुवाई कर दी थी, फिर भी बीज उग नहीं रहे हैं. टुकड़े-टुकड़े में हो रही बारिश से फसलों के लिए पानी पूर्ति नहीं हो पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.