नीमच। किसान पहले ही कोरोना काल से उभर नहीं पाए हैं कि अब बारिश नहीं होने से खेतों को पानी नहीं मिल रहा है. अब परेशान किसान बारिश के लिए इंद्र को मनाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. जहां ग्राम देवरी खवासा के लोगों ने बारिश के लिए इंद्र को मनाने के लिए हवन किया ताकि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो सकें.
जिले के ग्राम खजुरी में इंद्र को मनाने के लिए ग्रामीणों ने अपना व्यवसाय बंद कर खेतों पर उज्जयनि मनाई ताकि इंद्र खुश होकर अच्छी बारिश करवाएं. नीमच के मनासा में कई किसानों ने पहली बारिश में ही फसलों की बुवाई कर ली थी.
बुवाई के बाद अभी तक पानी नहीं गिरने से खेतों में खड़ी फसलें सूखने लगी है. जिससे किसान परेशान हैं. मनासा में कई किसानों ने डबल बुवाई कर दी थी, फिर भी बीज उग नहीं रहे हैं. टुकड़े-टुकड़े में हो रही बारिश से फसलों के लिए पानी पूर्ति नहीं हो पा रही है.