नीमच। जिले के मनासा से दस किलोमीटर दूर गांव मालाखेड़ा में कटाई कर रखे गेहूं में देर रात अज्ञात बदमाशों ने केरोसिन डालकर आग लगा दी. जिससे गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी और देखते ही देखते पास में रखी 200 बोरी भी इसकी चपेट में आ गईं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार नीमच जिले के मनासा से दस किलोमीटर दूर बसे गांव मालाखेड़ा में वंशी दास बैरागी किसान ने 6 एकड़ के गेहूं की फसल कटाई कर खलिहान में इकट्ठा किया था. जिसे बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने केरोसिन का छिड़काव कर आग लगा दी. जिसके चलते पास रखी 200 गेहूं की बोरियांं भी जलकर राख हो गई. नुकसान हुए फसल और गेहूं की बोरियोंं की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद से किसान वंशी दास बैरागी को गहरा सदमा लगा है जिसके चलते उन्होंने शासन से मदद की गुहार लगाई है.