ETV Bharat / state

नीमच : दो महिलाओं की नदी में डूबने से मौत, दो को बचाया गया - मात्याखेड़ी में स्टॉफ डैम

नीमच के ग्राम मात्‍याखेड़ी में एक ही परिवार की चार महिलाएं खेत के पास नदी में बने स्‍टॉप डैम पर नहाने गई थी. जहां गहरे पानी में जाने से दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया.

Two women drowned in river
दो महिलाओं की नदी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:45 PM IST

नीमच। नीमच के जीरन थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मात्‍याखेड़ी में दो महिलाओं की नदी में डूबने से मौत हो गई. जबकि दो महिलाओं को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया. चारों महिलाएं नदी पर नहाने गई थी. जिनमें डूबने वाली दोनों महिलाएं रिश्‍ते में नंनद-भाभी थी. वहीं डूबने से बचाई गई महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी हैं.

जानकारी के मुताबिक जीरन थानांतर्गत आने वाले गांव में शाम 5.30 बजे एक ही परिवार की चार महिलाएं खेत के समीप नदी में बने स्‍टॉफ डैम पर नहा रही थी. इस दौरान गहरे पानी में जाने से एक महिला डूबने लगी, यह देखकर अन्‍य महिलाएं डूब रही महिला को बचाने के लिए एक के बाद एक गहरे पानी में चली गई और चारों महिलाएं डूबने लगी. ग्रामीणों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने महिलाओं को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो महिलाओं की डूबने से मौत हो चुकी थी. वहीं दो महिलाओं को बचा लिया गया. मृत महिलाओं में कांताबाई पति दुलीचंद गुर्जर और छायाबाई पति श्रवण गुर्जर शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि ग्रामीण दिनेश गुर्जर अपने खेत पर काम कर रहा था. महिलाओं को डूबता देख दिनेश ने गहरे पानी में छलांग लगाई और एक-एक कर महिलाओं को गहरे पानी से बाहर निकाला. महिलाओं को बचाने के प्रयास में दिनेश गुर्जर घायल हो गया. जिसका उपचार जिला चिकित्‍सालय में जारी है.

नीमच। नीमच के जीरन थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मात्‍याखेड़ी में दो महिलाओं की नदी में डूबने से मौत हो गई. जबकि दो महिलाओं को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया. चारों महिलाएं नदी पर नहाने गई थी. जिनमें डूबने वाली दोनों महिलाएं रिश्‍ते में नंनद-भाभी थी. वहीं डूबने से बचाई गई महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी हैं.

जानकारी के मुताबिक जीरन थानांतर्गत आने वाले गांव में शाम 5.30 बजे एक ही परिवार की चार महिलाएं खेत के समीप नदी में बने स्‍टॉफ डैम पर नहा रही थी. इस दौरान गहरे पानी में जाने से एक महिला डूबने लगी, यह देखकर अन्‍य महिलाएं डूब रही महिला को बचाने के लिए एक के बाद एक गहरे पानी में चली गई और चारों महिलाएं डूबने लगी. ग्रामीणों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने महिलाओं को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो महिलाओं की डूबने से मौत हो चुकी थी. वहीं दो महिलाओं को बचा लिया गया. मृत महिलाओं में कांताबाई पति दुलीचंद गुर्जर और छायाबाई पति श्रवण गुर्जर शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि ग्रामीण दिनेश गुर्जर अपने खेत पर काम कर रहा था. महिलाओं को डूबता देख दिनेश ने गहरे पानी में छलांग लगाई और एक-एक कर महिलाओं को गहरे पानी से बाहर निकाला. महिलाओं को बचाने के प्रयास में दिनेश गुर्जर घायल हो गया. जिसका उपचार जिला चिकित्‍सालय में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.