नीमच। मादक पदार्थों की तस्करी तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीच बाइक पर गुटखे के थैलो में भरकर की जा रही अवैध डोडाचूरा की तस्करी का मामला सामने आया है. कंजार्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 किलो डोडाचूरा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
2 आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस अधीक्षक महोदय सुरज कुमार वर्मा द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक कन्हयालाल दांगी एवं उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने गुड्डा गुर्जर गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार
15 किलो डोडाचुरा जब्त
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महादेव और बजरंग के रूप में की गई है. इन चोरों के पास से स्प्लेडंर बाइक. दो विमल गुटखो के थेलो में भरा कुल 15 किलो डोडाचुरा जिसरी कीमत 30000 रुपए बताई जा रही है, जब्त किया गया है. फिलहाल, डोडाचुरा के संबंध में आरोपियों से पुछताछ की जा रही है. इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी मनासा एवं उनकी टीम कार्यवाहक सहायक उप निरक्षक दुर्गाशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक नवीन तिवारी आरक्षक मुकेश मछार, आरक्षक नवीन हाडा, आरक्षक अशोक चंद्रावत व सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा.