नीमच। जिले में धड़ल्ले से चल रहे अफीम और डोडा चूरा की तस्करी मामले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 75 किलो डोडा चूरा और 300 ग्राम अफीम भी जब्त की गई है.
जांच में मिला डोडा चूरा और अफीम
नारकोटिक्स विभाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रक के अंदर रूई के बोरों में भरकर डोडा चूरा और अफीम एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा है, जिसके बाद टीम सिंगोली के तिलस्वां रोड पहुंचकर वहां खड़ी एक ट्रक की जांच की. ट्रक में दो व्यक्ति बैठे हुए मिले. मौके पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को नारकोटिक्स उपायुक्त कार्यालय लाया गया, जहां ट्रक में रखे रूई की गठानों को उतरवाकर चेकिंग की गई, तो उसमें से रूई की कुल 25 गठानों के बीच 2 बोरों में डोडा चूरा पाया गया. साथ ही ट्रक के डीजल टैंक में रखी 2 बोरियों में अफीम मिला.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.