ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पिकअप चालक के साथ की मारपीट, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा - पुलिसकर्मी ने वाहन चालक को थप्पड़

नीमच में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पिकअप वाहन के चालक के साथ की मारपीट कर दी. जिस पर गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरकर जमकर हंगामा किया.

पिकअप चालक
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:51 AM IST

नीमच। फवारा चौक के पास एक यातायात पुलिसकर्मी ने पिकअप चालक के साथ मारपीट कर दी. दरअसल पिकअप चालक ने एंबुलेंस को साइड देने के चक्कर में पुलिसकर्मी के रोकने पर थोड़ा आगे जाकर वाहन रोका, जिस पर गुस्साये पुलिसकर्मी ने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गये और पुलिसकर्मी को घेर लिया. हंगामा देख कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और वाहन चालक को को जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

पिकअप चालक के साथ मारपीट

ये था पूरा मामला

शहर के एसपी कार्यालय के पास ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया हुआ था, उसी दौरान जिले के कुकडेंश्‍वर तहसील निवासी मनीष पोरवाल अपने निजी काम से पिकअप वाहन लेकर नीमच आए थे. जब वह एसपी कार्यालय के पास से गुजर रहे थे, उसी समय पोरवाल के वाहन से एक 108 ने साइड मांगी. इस पर पोरवाल ने साईड दी लेकिन उसी समय पुलिसकर्मी ने पिकअप वाहन चालक पोरवाल को वाहन राकने के लिए हाथ दिया तो वाहन चालक ने इशारा करते हुए आगे जाकर वाहन रोकने की बात कही. जैसे ही पिकअप वाहन चालक पोरवाल वाहन से उतरा तो पुलिसकर्मी आया और उसने जोरदार थप्‍पड जड़ दिया.

गुस्‍साए वाहन चालक और उसके साथियों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, पूरी घटना की जानकारी पर केंट थाना टीआई अजय सारवान मौके पर पहुंचे और वाहन चालक को समझाइश दी और मामला जानकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर वाहन चालक ने माना.

नीमच। फवारा चौक के पास एक यातायात पुलिसकर्मी ने पिकअप चालक के साथ मारपीट कर दी. दरअसल पिकअप चालक ने एंबुलेंस को साइड देने के चक्कर में पुलिसकर्मी के रोकने पर थोड़ा आगे जाकर वाहन रोका, जिस पर गुस्साये पुलिसकर्मी ने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गये और पुलिसकर्मी को घेर लिया. हंगामा देख कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और वाहन चालक को को जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

पिकअप चालक के साथ मारपीट

ये था पूरा मामला

शहर के एसपी कार्यालय के पास ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया हुआ था, उसी दौरान जिले के कुकडेंश्‍वर तहसील निवासी मनीष पोरवाल अपने निजी काम से पिकअप वाहन लेकर नीमच आए थे. जब वह एसपी कार्यालय के पास से गुजर रहे थे, उसी समय पोरवाल के वाहन से एक 108 ने साइड मांगी. इस पर पोरवाल ने साईड दी लेकिन उसी समय पुलिसकर्मी ने पिकअप वाहन चालक पोरवाल को वाहन राकने के लिए हाथ दिया तो वाहन चालक ने इशारा करते हुए आगे जाकर वाहन रोकने की बात कही. जैसे ही पिकअप वाहन चालक पोरवाल वाहन से उतरा तो पुलिसकर्मी आया और उसने जोरदार थप्‍पड जड़ दिया.

गुस्‍साए वाहन चालक और उसके साथियों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, पूरी घटना की जानकारी पर केंट थाना टीआई अजय सारवान मौके पर पहुंचे और वाहन चालक को समझाइश दी और मामला जानकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर वाहन चालक ने माना.

Intro:यातायात पुलिस ने पिकअप चालक के साथ की मारपीट ,लोगो ने घेर कर किया जाम


Body:नीमच,फवारा चोक के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक पिकप चालक ने एंबुलेंस को साइट देने के चक्कर में पुलिसकर्मी को पहले साइट नहीं दी तो पुलिसकर्मी का पारा चौथे आसमान पर पहुंच गया फिर क्या था देखते ही देखते अब देखा न ताव ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने वाहन चालक पर थपड़ों की बरसात शुरू कर दी देखते ही देखते वहां पर सेकड़ो की सँख्या में लोगो का जमावड़ा हो गया और वहाँ पर पुलिस कर्मी को लोगो ने घेर लिया और हंगामा देख मोके पर कैंट थाना प्रभारी पहुंच गए और वाहन चालक को समझा कर थाने बुलाकर आवेदन लिया और जांच का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ

दरसल,एक पिकअप वाहन चालक पुलिसकर्मी ने जबरन थप्‍पड मार दिया है, जिसके बाद वाहन चालक ने पुलिसकर्मी के इस बरताव पर मौके हंगामा खडा कर दिया   जानकारी के अनुसार शहर के एसपी कार्यालय के समीप सोमवार सुबह ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग पाइंट लगाया हुआ था, उसी दौरान जिलें के कुकडेंश्‍वर तहसील निवासी मनीष पोरवाल नीमच अपने निजी काम से पिकअप वाहन लेकर आए थे, जब वह एसपी कार्यालय के समीप मुख्‍य मार्ग से गुजर रहें थे, उसी समय पोरवाल के वाहन से एक 108 ने साइड मांगी, इस पर पोरवाल ने 108 को साईड दी  उसी समय पुलिसकर्मी ने पिकअप वाहन चालक पोरवाल को वाहन राकनें के लिए हाथ दिया तो वाहन चालक ने इशारा करतें हुए आगे जाकर वाहन रोकनें की बात कही  बस फिर क्‍या था, जैसे ही पिकअप वाहन चालक पोरवाल वाहन से उतरा तो पुलिसकर्मी आया और उसने आव देखा न ताव वाहन चालक के जबरन जोरदार थप्‍पड जड दिया, इस पर गुस्‍साएं वाहन चालक  और साथियों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया, देखतें ही देखतें मौके पर सैकडों लोगों की भीड जमा हो गई  जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी पर केंट थाना टीआई अजय सारवान मौके पर पहुंचे और वाहन चालक को समझाईश देनें लगे, लेकिन वाहन चालक का बस एक ही कहना था, थप्‍पड मारा तो कैसे मारा, गलती थी तो चालान बनातें मारनें की कहा जरूरत, इतना सुननें के बाद टीआई सारवान ने चालक को आश्‍वासन दिया की वह पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाही करेंगे, जिसके बाद वाहन चालक ने टीआई के आश्‍वासन पर मौके से मामलें को रफा दफा कर थानें पहुंचे, अब टीआई सारवान मामलें की जांच कर रहे है   

बाइट -1मनीष पोरवाल वाहन चालक
बाइट -2 लकी पोरवाल साथी

बाइट- राकेश सगर S.p नीमचConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.