नीमच। पुलिस ने पांच हजार के ईनामी तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से 52 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. सोमवार को मनासा थाना पुलिस की एक टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्रवाई करते हुए हांसपुर फंटा हनुमान मंदिर के सामने नाकाबंदी की. जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटर साइकिल पर तीन आरोपियों को पुलिस ने रोक लिया और उनके गाड़ी के कागज मांगे लेकिन तीनों में से कोई भी पुलिस के कहने पर दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जब पुलिस ने आरोपियों सहित वाहन की तलाशी ली तो उनके पास से दो थेलों में अवैध मादक पदार्थ 52 किलो डोडा चूरा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त किया और पुलिस तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
पुलिस भर्ती में जा रहे तीन युवकों को लगी हथकड़ी, बैग में निकला था पिस्टल
गिरफ्तार आरोपी पर था 5000 का इनाम
पुलिस के मुताबिक जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उसमें से एक आरोपी गोपाल बंजारा था, जो तस्करी के काम में लिप्त है और उसकी कई पुलिस थानाों को तलाश थी. इसके साथ ही आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी फरारी काट रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए मंदसौर एसपी ने 5000 रूपए का ईनाम घोषित किया था. इसके साथ ही पुलिस ने गोपाल कछावा, दिनेश जाट और मालाराम जाट को 52 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है.