नीमच। जिले की सीमा से लगे राजस्थान के चित्तौड़ जिले के निंबाहेड़ा तहसील में कल शाम को कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद निंबाहेड़ा पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है. साथ ही मंदसौर में में भी कल कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी, जिससे मंदसौर की कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9 पहुंच गई है, ऐसे हालत देखते हुए सीमा से मंदसौर व राजस्थान से पहले ही सीमाओं को बन्द किया गया था. अब और भी चौकसी बड़ा दी गई है.
कई लोग चोरी छिपे सीमाओं में प्रवेश कर रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए देर रात नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने नीमच जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. मनासा कुकडेश्वर, रामपुरा, जावद, सिंगोली पूरी तरह से बन्द है जिसका असर मनासा में भी देखा गया. पुलिस जगह-जगह मस्तैद है वहीं सीमाओं को सील कर रखा है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश ना कर सके.
मनासा एसडीएम ने निम्बाहेड़ा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही पता चला है कि निम्बाहेड़ा में जो पॉज़िटिव पाया गया है उसका रामपुरा कनेक्शन है. इसलिए उस क्षेत्र को कंटनमेंट एरिया घोषित किया जाता है.