नीमच। जिले में पिछले वर्ष हुई बारिश से इस साल काफी कम बारिश हुई है, जिसके चलते अभी से जल संकट खड़ा हो गया है. लिहाजा लोग अवैधानिक रूप से नल कनेक्शन करवा रहे हैं. एक ऐसे ही मामले में नगर पालिका द्वारा पंचनामा बनाकर कैंट थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
जिला मुख्यालय पर करीब डेढ़ लाख की जनता को पेयजल उपलब्ध हों, इसके लिए अमृत योजना के माध्यम से नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई है. योजना पर अभी काम चल रहा है. इसी बीच कुछ लोगों ने पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया है. नई पाइप लाइन से कनेक्शन कराने के लिए अवैधानिक रूप से नल कनेक्शन कराया जा रहा हैं.
अवैध नल कनेक्शन कराए जाने के चलते कई क्षेत्रों में जल सप्लाई प्रभावित हो रही है. मूलचंद मार्ग मौलाना आजाद कॉलोनी में एक हजार से 1500 रुपए लेकर प्लम्बर पाइप लाइन को जगह-जगह से फोड़कर अवैध रूप से लोगों के नल कनेक्शन करवा रहे है.
कॉलोनी में प्लम्बर द्वारा अवैधानिक रूप से नल कनेक्शन करवाई जा रही थी. इस बात की जानकारी लगते ही नगर पालिका और बीटीएल कंपनी के ठेकेदार मौके पर पहंचे, जिसके बाद प्लम्बर को कैंट थाने के सुपुर्द किया गया.