नीमच। जिला मुख्यालय के पास सुआ खेड़ा गांव में पेड़ से शेषनागनुमा आकृति निकली है, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं. लोग इस आकृति को चमत्कार मानकर इसकी पूजा कर रहे हैं.
गांव के बाहर एक बावड़ी के पास बरगद के पेड़ पर यह आकृति मिली है. गांववासी गणपति विसर्जन के लिए बावड़ी पर जाकर पेड़ से निकली आकृति के दर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से बावड़ी और बरगद का पेड़ यहां है. बरगद के आसपास अन्य देवी-देवताओं के स्थान भी हैं. पिछले 10-12 दिन पहले से ही शेषनाग की आकृति दिखाई पड़ी है. जब से यह आकृति निकली है, गांव में सुख और शांति का माहौल है.