ETV Bharat / state

बरगद के पेड़ से निकली शेषनाग की आकृति, पूजा-पाठ में जुटे ग्रामीण - mp breaking

नीमच के पास सुआ खेड़ा गांव में पेड़ से शेषनागनुमा आकृति निकली है. लोग इस आकृति को चमत्कार मानकर इसकी पूजा-पाठ में जुट गए हैं.

बरगद के पेड़ से निकली शेषनाग की आकृति
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:04 PM IST

नीमच। जिला मुख्यालय के पास सुआ खेड़ा गांव में पेड़ से शेषनागनुमा आकृति निकली है, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं. लोग इस आकृति को चमत्कार मानकर इसकी पूजा कर रहे हैं.

बरगद के पेड़ से निकली शेषनाग की आकृति


गांव के बाहर एक बावड़ी के पास बरगद के पेड़ पर यह आकृति मिली है. गांववासी गणपति विसर्जन के लिए बावड़ी पर जाकर पेड़ से निकली आकृति के दर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से बावड़ी और बरगद का पेड़ यहां है. बरगद के आसपास अन्य देवी-देवताओं के स्थान भी हैं. पिछले 10-12 दिन पहले से ही शेषनाग की आकृति दिखाई पड़ी है. जब से यह आकृति निकली है, गांव में सुख और शांति का माहौल है.

नीमच। जिला मुख्यालय के पास सुआ खेड़ा गांव में पेड़ से शेषनागनुमा आकृति निकली है, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं. लोग इस आकृति को चमत्कार मानकर इसकी पूजा कर रहे हैं.

बरगद के पेड़ से निकली शेषनाग की आकृति


गांव के बाहर एक बावड़ी के पास बरगद के पेड़ पर यह आकृति मिली है. गांववासी गणपति विसर्जन के लिए बावड़ी पर जाकर पेड़ से निकली आकृति के दर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से बावड़ी और बरगद का पेड़ यहां है. बरगद के आसपास अन्य देवी-देवताओं के स्थान भी हैं. पिछले 10-12 दिन पहले से ही शेषनाग की आकृति दिखाई पड़ी है. जब से यह आकृति निकली है, गांव में सुख और शांति का माहौल है.

Intro:नीमच। जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव सुआ खेड़ा में पेड़ से शेषनाग नुमा आकृति निकलने का मामला सामने आया है । जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम सुआ खेड़ा में एक बरगद के वृक्ष से शेषनाग नुमा आकृति बाहर निकली है। जिसे देखने सुआ खेड़ा तथा आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो रही है।


Body:गांव के अंतिम छोर पर बावड़ी के समीप एक बरगद के वृक्ष पर यह आकृति निकली है। ग्रामवासी गणपति विसर्जन के लिए बावड़ी पर जाकर पेड़ से निकली आकृति के दर्शन भी कर रहे हैं।


Conclusion:ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से बावड़ी तथा बरगद का वृक्ष यहां है। बरगद के आसपास अन्य देवी-देवताओं के स्थान भी हैं । पिछले 10-12 दिन पूर्व से ही शेषनाग की आकृति दिखाई पड़ी है। जब से यह आकृति निकली है गांव में सुख शांति का माहौल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.