नीमच। नीमच के युवाओं ने सोशल मीडिया ग्रुप में प्लान बना कर अमृतेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली, इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के मनासा तहसील से 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत देवरी खवासा में किया गया.
गांव के युवाओं ने चार भुजा नाम के सोशल मीडिया ग्रुप में एक मैसेज पढ़ा जिसमें गांव में भोलेनाथ की शाही सवारी निकालने की बात कही गई थी. इस बात पर सब राजी हो गए और तुरंत शाही सवारी की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया. पर्सलन आईडी पर लोगों ने पैसे भेजने शुरु किए और देखते ही देखते दो दिन में आयोजन के लिए चंदा इकट्ठा हो गया.
ट्रैक्टर के रथ में निकली शाही सवारी
निराली छटा और अनुपम श्रृंगार के साथ सजी-धजी महादेव की शाही सवारी ट्रैक्टर के रथ में विराजित करके निकली गई. सवारी मार्ग को शिवभक्तों ने केसरिया पताकाओं से सजाया. एक ओर जहां भोलेनाथ की वेशभूषा पहन बच्चों ने झांकी को आकर्षक बनाया, तो वहीं दूसरी ओर गुजराती ढोल पार्टी और बैंड-बाजे ने शाही सवारी यात्रा की रौनक बढ़ाई.
युवाओं की इस पहल को सब ने सराहा और उमंग के साथ भगवान भोलेनाख का आशीर्वाद लिया. शाही सवारी मार्ग में स्वयंसेवी संस्थाओं व शिवभक्तों नें जगह- जगह पर सवारी का स्वागत किया और फलहारी खिचड़ी व ठंडा पेय दिया. शाही सवारी के अमृतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने के बाद महाआरती कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.