ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़कर युवाओं ने निकाली अमृतेश्वर महादेव की शाही सवारी

नीमच के युवाओं ने सोशल मीडिया ग्रुप में प्लान बना कर गांव में अमृतेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली और महाआरती कर भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की.

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 2:18 PM IST

युवाओं ने निकाली अमृतेश्वर महादेव की शाही सवारी

नीमच। नीमच के युवाओं ने सोशल मीडिया ग्रुप में प्लान बना कर अमृतेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली, इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के मनासा तहसील से 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत देवरी खवासा में किया गया.
गांव के युवाओं ने चार भुजा नाम के सोशल मीडिया ग्रुप में एक मैसेज पढ़ा जिसमें गांव में भोलेनाथ की शाही सवारी निकालने की बात कही गई थी. इस बात पर सब राजी हो गए और तुरंत शाही सवारी की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया. पर्सलन आईडी पर लोगों ने पैसे भेजने शुरु किए और देखते ही देखते दो दिन में आयोजन के लिए चंदा इकट्ठा हो गया.

युवाओं ने निकाली अमृतेश्वर महादेव की शाही सवारी


ट्रैक्टर के रथ में निकली शाही सवारी


निराली छटा और अनुपम श्रृंगार के साथ सजी-धजी महादेव की शाही सवारी ट्रैक्टर के रथ में विराजित करके निकली गई. सवारी मार्ग को शिवभक्तों ने केसरिया पताकाओं से सजाया. एक ओर जहां भोलेनाथ की वेशभूषा पहन बच्चों ने झांकी को आकर्षक बनाया, तो वहीं दूसरी ओर गुजराती ढोल पार्टी और बैंड-बाजे ने शाही सवारी यात्रा की रौनक बढ़ाई.
युवाओं की इस पहल को सब ने सराहा और उमंग के साथ भगवान भोलेनाख का आशीर्वाद लिया. शाही सवारी मार्ग में स्वयंसेवी संस्थाओं व शिवभक्तों नें जगह- जगह पर सवारी का स्वागत किया और फलहारी खिचड़ी व ठंडा पेय दिया. शाही सवारी के अमृतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने के बाद महाआरती कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.

नीमच। नीमच के युवाओं ने सोशल मीडिया ग्रुप में प्लान बना कर अमृतेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली, इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के मनासा तहसील से 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत देवरी खवासा में किया गया.
गांव के युवाओं ने चार भुजा नाम के सोशल मीडिया ग्रुप में एक मैसेज पढ़ा जिसमें गांव में भोलेनाथ की शाही सवारी निकालने की बात कही गई थी. इस बात पर सब राजी हो गए और तुरंत शाही सवारी की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया. पर्सलन आईडी पर लोगों ने पैसे भेजने शुरु किए और देखते ही देखते दो दिन में आयोजन के लिए चंदा इकट्ठा हो गया.

युवाओं ने निकाली अमृतेश्वर महादेव की शाही सवारी


ट्रैक्टर के रथ में निकली शाही सवारी


निराली छटा और अनुपम श्रृंगार के साथ सजी-धजी महादेव की शाही सवारी ट्रैक्टर के रथ में विराजित करके निकली गई. सवारी मार्ग को शिवभक्तों ने केसरिया पताकाओं से सजाया. एक ओर जहां भोलेनाथ की वेशभूषा पहन बच्चों ने झांकी को आकर्षक बनाया, तो वहीं दूसरी ओर गुजराती ढोल पार्टी और बैंड-बाजे ने शाही सवारी यात्रा की रौनक बढ़ाई.
युवाओं की इस पहल को सब ने सराहा और उमंग के साथ भगवान भोलेनाख का आशीर्वाद लिया. शाही सवारी मार्ग में स्वयंसेवी संस्थाओं व शिवभक्तों नें जगह- जगह पर सवारी का स्वागत किया और फलहारी खिचड़ी व ठंडा पेय दिया. शाही सवारी के अमृतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने के बाद महाआरती कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.

Intro:सावन के अंतिम सोमवार को निकाली गई शाही सवारी Body:
देवरी ,कुकड़ेश्वर ,भाटखेड़ी सहित कई गाँव मे सावन के अंतिम सोमवार को निकाली भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी



मनासा । नीमच जिले के मनासा तहसील से 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत देवरी खवासा में युवाओं की अनूठी पहल जिसमे सोशल मीडिया चार भुजा नाथ के नाम से गुरूप बना रखा है । उस पर गुरूप पर एक मैसेज 6-8-19 को भेजा गया था । अपने यहाँ भी भोलेनाथ की शाही सवारी निकाले क्या तो उस बात पर गुरूप के सभी मेम्बर से अमल किया और मेरे पर्सलन आईडी पर लोगो ने पैसे भेजना चालू कर दिया और देखते ही देखते दो दिन के भीतर ही टोटल आयोजन के चंदा इकट्ठाहो गये । इस आयोजन में मुख्य रूप से सभी युवा साथी का रहा सावन के अंतिम को सोमवार कार्यक्रम की रूप रेखा बनी और
दोपहर 12 के बजे सावन मास के चतुर्थ सोमवार को अमृतेश्वर महादेव की अपनी निराली छटा व अनुपम श्रंगार के साथ सज धज कर शाही सवारी टैकटर के रथ में विराजित होकर पूरे लाव लश्कर के साथ 12 अगस्त सोमवार को अपने भक्तों को आशीर्वाद देने पूरे गांव का नगर भ्रमण पर निकली । शिव भक्तों द्वारा इस प्रथम साईं सवारी के भव्य आयोजन की तैयारी जोर शोर से कुछ दिनों से तैयारीयो मे जुटे थे । शाही सवारी मार्ग को शिव भक्तों ने केसरिया पताकाओ से सजाया गया । दशहरे मैदान के सत्संग भवन में स्थित
अमृतेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी को लेकर शिव भक्तों में उत्साह का वातावरण रहा शाही सवारी में इस बार गुजरात की ढोल पार्टी , बैंड बाजे , शिव भक्तों की आकर्षक छोटे बच्चों ने का वेशभूषा बनाकर झांकी को सुंदर बनाया आकर्षण का केंद्र के साथ निकली । बैंक आंफ इंडिया के पास पास होकर गाँव के प्रमुख मार्गों से होते हुए , बस स्टैंड, देवनारायण चोक , इमली चोक साथ होते हुए शाम को सत्संग भवन में जाकर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई युवाओ पहल को देखते हुए सभी ने इसकी प्रशंसा की अमृतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची । जहां शिव भक्तों की माहिती उपस्थिति में भगवान अमृतेश्वर महादेव की दिव्य महाआरती हुई सोमवार को नगर में निकलने साईं सवारी को लेकर पूरे गाँव में अपार उत्साह देखा गया है । स्वयंसेवी संस्थाओं व शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत सहित जलपान वह फरियाली खिचड़ी ठंडा पेय की व्यवस्था की गई ।


1)बाईट --- बद्री गुर्जर

2) बाईट --- सत्यनारायण सोनी अध्यापकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.