नीमच। कोरोना महामारी दुनिया में तेजी से अपने पैर पसार रही है वहीं इस बिमारी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ नियमों के तहत शासन को निर्देशित किया गया है. इस नियम के तहत कोई भी आइसोलेशन वार्ड, क्वारंटाइन सेंटर, और कोरोना संक्रमित मरीज के पास सामान्य इंसान नहीं जा सकता है. जो भी इस घातक बिमारी से जूझ रहा है उसे सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो किसी भी इंसान के आसपास ना रहें, ताकि किसा ओर को भी यह संक्रमण न फैले.
बावाजूद इसके सिंगोली में कुछ सामान्य लोग क्वारंटाइन किए हुए लोगों के सेंटर पहुंचे और उनके संपर्क में आए. जब इस मामले की जानकारी एसडीएम को हुई तो उन्होंने इस पर ध्यान देते हुए जांच के आदेश दिए, जहां जांच के बाद दोषियों के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
जिले में 8 मई को रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. इन 11 मरीजों में से एक मरीज सिंगोली गांव का है, जिसे सिंगोली के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. ऐसे में किसी सामान्य व्यक्ति का क्वारंटाइन सेंटर में जाना मतलब संक्रमण की चपेट में आना है. जो जिले के लिए एक गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है.
एसडीएम दीपक चौहन ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर परिसर में जाने की अनुमति अन्य व्यक्तियों को नहीं हैं. सिंगोली सेंटर से शिकायत प्राप्त हुई हैं कि सामान्य व्यक्तियों ने क्वारंटाइन सेंटर परिसर में प्रवेश किया हैं. जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं साथ ही दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.