ETV Bharat / state

नीमच: संभागायुक्त ने रुके हुए निर्माणकार्य शुरू करने के दिए निर्देश - नीमच में समीक्षा बैठक का आयोजन

सम्‍भागायुक्‍त आनंद कुमार शर्मा की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ भव्‍या मित्‍तल और अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. म्‍भागायुक्‍त आनंद कुमार शर्मा ने रुके हुए निर्माणकार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं.

Review meeting held
समीक्षा बैठक का आयोजन
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:14 PM IST

नीमच। जिले में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने सभी को निर्देशित किया कि, रुके हुए सभी शासकीय निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ किए जाए. सम्भायुक्त ने कोरोना वायरस से लड़ाई के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा मानकों का पालन करने की भी बात कही. साथ ही लोगों के जीवन को सामान्‍य करने की ओर ध्‍यान देने के निर्देश दिए हैं.

संभागायुक्त आनंद शर्मा ने कृषि मंडियों को भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए प्रारंभ करने पर विचार करने की बात कही. खरीदी केंद्रों पर कम एसएमएस कर किसानों को बुलाए जाने की बात कही, ताकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन हो सकें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामान्‍य जीवन जीने के लिए ध्‍यान देने को कहा गया.

आईजी ने कहा कि, कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहे, मगर लोगों का जीवन भी सामान्‍य रूप से चले. इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्‍यवस्‍था बनानी होगी. कंटेनमेंट क्षेत्र में आवाजाही का एक ही रास्‍ता हो इसका ख्‍याल रखा जाए.

बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी अपने सुझाव रखे. उन्होंने कहा कि, खरीदी केंद्रों पर किसानों की तय राशि को जल्द ही उनके बैंक खातों में जमा करवाने की सुविधा की जाए. बिजली बिल अधिक आ रहे है, जिन्हें कम करने पर विचार किया जाए. वहीं दूसरी तरफ मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू ने कहा कि, किसानों को लाभ दिलाने के लिए कुछ छूट दिए गए है, उन्‍हें भी फसल बीमा में शामिल किया जाए.

कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने बैठक में कोरोना से बचाव और सुरक्षा को लेकर कहा कि, अस्‍तपाल में 5 वेंटीलेटर की व्‍यवस्‍था की गई है. पर्याप्‍त संख्‍या में बेड और अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं.

नीमच। जिले में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने सभी को निर्देशित किया कि, रुके हुए सभी शासकीय निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ किए जाए. सम्भायुक्त ने कोरोना वायरस से लड़ाई के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा मानकों का पालन करने की भी बात कही. साथ ही लोगों के जीवन को सामान्‍य करने की ओर ध्‍यान देने के निर्देश दिए हैं.

संभागायुक्त आनंद शर्मा ने कृषि मंडियों को भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए प्रारंभ करने पर विचार करने की बात कही. खरीदी केंद्रों पर कम एसएमएस कर किसानों को बुलाए जाने की बात कही, ताकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन हो सकें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामान्‍य जीवन जीने के लिए ध्‍यान देने को कहा गया.

आईजी ने कहा कि, कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहे, मगर लोगों का जीवन भी सामान्‍य रूप से चले. इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्‍यवस्‍था बनानी होगी. कंटेनमेंट क्षेत्र में आवाजाही का एक ही रास्‍ता हो इसका ख्‍याल रखा जाए.

बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी अपने सुझाव रखे. उन्होंने कहा कि, खरीदी केंद्रों पर किसानों की तय राशि को जल्द ही उनके बैंक खातों में जमा करवाने की सुविधा की जाए. बिजली बिल अधिक आ रहे है, जिन्हें कम करने पर विचार किया जाए. वहीं दूसरी तरफ मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू ने कहा कि, किसानों को लाभ दिलाने के लिए कुछ छूट दिए गए है, उन्‍हें भी फसल बीमा में शामिल किया जाए.

कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने बैठक में कोरोना से बचाव और सुरक्षा को लेकर कहा कि, अस्‍तपाल में 5 वेंटीलेटर की व्‍यवस्‍था की गई है. पर्याप्‍त संख्‍या में बेड और अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.