नीमच। प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने के बाद जहां एक तरफ पानी की कोई किल्लत नहीं है, साथ ही पेयजल के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च भी कर रही है. लेकिन जिले के मनासा क्षेत्र के लोग स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहें हैं, 11 करोड़ की चंबलेश्वर पेयजल परीयोजना के बाद भी वार्ड- 13 के लोगों शुद्ध पानी के लिए तरस रहें हैं. जिसके चलते यहां आए दिन पार्षद और रहवासियों के बीच झगड़े जैसे हालात बन जाते हैं.
कमला नेहरू कॉलोनी में पिछले 20 से 25 दिनों से लगातार जो पानी दिया जा रहा है, वो गंदा, बदबूदार होता है, कभी- कभी पानी में कीड़े भी देखे गए हैं. यह समस्या पिछले 5 सालों से जस की तस बनी हुई है, वहीं इसकी शिकायत रहवासियों के द्वारा पिछले 5 साल से लगातार परिषद के जिम्मेदारों से की जा रही है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा न तो व्यवस्था ठीक की गई, न ही कोई विकल्प दिया गया है.
पार्षद को जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया की रोड बनने के कारण पाइप टूट गई है, जिससे नाले का गंदा पानी पाइप में आ रहा है, वहीं नगर पालिकी कर्मचारी मोहनगास बैरागी कहते हैं, कि तालाब का पानी ओवरफ्लों होने की वजह से कूंए में गिर रहा है, जिससे गंदा पानी आ रहा है.