नीमच। महागढ़ निवासी भारतीय सेना के जवान नीलेश सूरज राजोरा की तीन दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. राजोरा के पार्थिक शरीर को पैतृक गांव में सम्मान पूर्वक लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. राजकीय सम्मान के साथ शहीद की अंतिम यात्रा में पूरे रास्ते लोग साथ चलते रहे और जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शमशान घाट पहुंचे. जहां लोगों ने पुष्पवर्षा की और विधायक माधव मारू ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी.
अंतिम दर्शन के लिए बेकाबू हुई भीड़
गांव के बेटे का शव तिरंगे में लिपटा श्मशान पहुंचा तो परिवार के साथ ही यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गई. गांव के बेटे का शव देख लोग भावुक हो गए. सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को सम्मानपूर्वक विदा किया. वहीं मौके पर मनासा विधायक माधव मारू ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि बाइक चलाते वक्त लोग हेलमेट जरूर पहने ताकि किसी ओर घर का सूरज अस्त न हो.