ETV Bharat / state

सड़क हादसे में शहीद राजोरा का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई - neemuch news

तीन पहले सड़क हादसे में शहीद हुए आर्मी जवान राजोरा का पैतृक गांव महागढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. राजोरा को अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी.

शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 6:06 AM IST

नीमच। महागढ़ निवासी भारतीय सेना के जवान नीलेश सूरज राजोरा की तीन दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. राजोरा के पार्थिक शरीर को पैतृक गांव में सम्मान पूर्वक लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. राजकीय सम्मान के साथ शहीद की अंतिम यात्रा में पूरे रास्ते लोग साथ चलते रहे और जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शमशान घाट पहुंचे. जहां लोगों ने पुष्पवर्षा की और विधायक माधव मारू ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी.

शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

अंतिम दर्शन के लिए बेकाबू हुई भीड़
गांव के बेटे का शव तिरंगे में लिपटा श्मशान पहुंचा तो परिवार के साथ ही यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गई. गांव के बेटे का शव देख लोग भावुक हो गए. सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को सम्मानपूर्वक विदा किया. वहीं मौके पर मनासा विधायक माधव मारू ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि बाइक चलाते वक्त लोग हेलमेट जरूर पहने ताकि किसी ओर घर का सूरज अस्त न हो.

नीमच। महागढ़ निवासी भारतीय सेना के जवान नीलेश सूरज राजोरा की तीन दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. राजोरा के पार्थिक शरीर को पैतृक गांव में सम्मान पूर्वक लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. राजकीय सम्मान के साथ शहीद की अंतिम यात्रा में पूरे रास्ते लोग साथ चलते रहे और जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शमशान घाट पहुंचे. जहां लोगों ने पुष्पवर्षा की और विधायक माधव मारू ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी.

शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

अंतिम दर्शन के लिए बेकाबू हुई भीड़
गांव के बेटे का शव तिरंगे में लिपटा श्मशान पहुंचा तो परिवार के साथ ही यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गई. गांव के बेटे का शव देख लोग भावुक हो गए. सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को सम्मानपूर्वक विदा किया. वहीं मौके पर मनासा विधायक माधव मारू ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि बाइक चलाते वक्त लोग हेलमेट जरूर पहने ताकि किसी ओर घर का सूरज अस्त न हो.

Intro:शान से निकली शहीद की शवयात्रा, आँखों में नमी, जुबां पर जिंदाबाद | Body:शान से निकली शहीद की शवयात्रा, आँखों में नमी, जुबां पर जिंदाबाद |

मनासा तहसील के महागड के रहने वाले जवान नीलेश सूरज राजोरा बाइक से सड़क हादसे में मौत हो गयी जिनका पार्थिक शरीर को राजकीय सम्मान के साथ नगर भृमण कर राष्ट्र भक्ति गीत के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। सुबह सेना के अधिकारी और जवान जैसे ही महागड पहुचे व पार्थिव देह को लेकर रवाना हुए सैनिक के सम्मान के लिए पूरे रास्ते लोग खड़े दिखे। जैसे-जैसे शव वाहन आगे बढ़ा लोग साथ चल दिए। इस दौरान रास्तेभर में फूल व जिंदाबाद के नारे लगाते हुए श्मशान पहुचे।


अंतिम दर्शन के लिए बेकाबू हुई भीड़
गाँव के बेटे का शव तिरंगे में लिपटा श्मशान पहुंचा तो परिवार के साथ ही यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गई।गाँव बेटे का शव देख गांव पहुंचे हजारो से ज्यादा लोग भावुक हो गए । गांव वाले बस यही करते रहे कि अभी तो बेटा दीपावली पर गाँव आया था और ये क्या हो गया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को सम्मानपूर्वक विदा किया। वही मोके पर मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने भी सूरज को श्रधंजलि दी गई सभी से अनुरोध किया कि बाईक सावर अनिवार्यता से हेलमेन्ट का उपयोग करने की सलाह दी गई ताकि कोई किसी घर का सूरज अस्त न हो

बाइट-अनिरुद्ध माधव मारू -विधायक मनासा विधानसभाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.