ETV Bharat / state

नीमच: धनिया पॉलिशिंग के कारखाने पर चला प्रशासन का डंडा - सल्फर की थैलियां

नीमच में धनिया पॉलिश का काम करने वाली फर्म रोहित ट्रेडर्स के यहां छापे की कार्रवाई की गई. मौके से लगभग 2,540 किलो सल्फर पालिश का धनिया जब्त किया गया है.

धनिया पॉलिशिंग फर्म में प्रशासन की छापेमारी
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 12:06 PM IST

नीमच। मिलावटखोरी रोकने और लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नीमच में छापेमार कार्रवाई की गई है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर,अपर कलेक्टर ने टीम बनाकर धनिया पॉलिशिंग की फर्म रोहित ट्रेडर्स पर छापेमार कार्रवाई की. मौके पर लगभग 2,540 किलो सल्फर पॉलिश का धनिया जब्त किया.

धनिया पॉलिशिंग फर्म में प्रशासन की छापेमारी
इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी ने सैम्पलिंग की कार्रवाई की जिसमें धनिये की पॉलिशिंग के उपयोग में आने वाले बर्तन, दस्ताने और जहरीले सल्फर की खाली थैलियां भी बरामद की गई. छापेमारी के दौरान अपर कलेक्टर,एसडीएम,खाद्य अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

नीमच। मिलावटखोरी रोकने और लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नीमच में छापेमार कार्रवाई की गई है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर,अपर कलेक्टर ने टीम बनाकर धनिया पॉलिशिंग की फर्म रोहित ट्रेडर्स पर छापेमार कार्रवाई की. मौके पर लगभग 2,540 किलो सल्फर पॉलिश का धनिया जब्त किया.

धनिया पॉलिशिंग फर्म में प्रशासन की छापेमारी
इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी ने सैम्पलिंग की कार्रवाई की जिसमें धनिये की पॉलिशिंग के उपयोग में आने वाले बर्तन, दस्ताने और जहरीले सल्फर की खाली थैलियां भी बरामद की गई. छापेमारी के दौरान अपर कलेक्टर,एसडीएम,खाद्य अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
Intro:*धनिया पॉलिश के कारखाने पर प्रशासन का चला डंडा , देखे नीमच से बड़ी खबर Body:नीमच जिले में धनिया पालिश का कारोबार पर आज जिला कलेक्टर अजय सिंह गंगवार के निर्देशन में अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका ने टीम बनाकर सीक्रेट तरीके से धनिया पालिश की फर्म रोहित ट्रेडिंग के यहां अचानक छापामार कार्यवाही की। इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने मोके पर लगभग 2540 किलो सल्फर पालिश का धनिया जप्त किया। साथ ही सैम्पलिंग कार्यवाही भी की। जहा धनिये की पालिश के उपयोग में आने वाले बर्तन दस्ताने और जहरीले सल्फर के केमिकल की खाली थैलियां भी बरामद की। इस दौरान मोके पर अपर कलेक्टर विनय धोका, एसडीएम एस.एल.शाक्य, खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

बाइट-संजीव मिश्रा -खाद्य अधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.