नीमच। विशेष लोक अभियोजक (पॉस्को एक्ट) पर लॉकडाउन के दौरान पुस्तक लिखने वाली सीमा शर्मा को सम्मानित किया गया. लॉकडाउन के दौरान बालकों के लैंगिक शोषण के अपराध विषय पर कानूनी पुस्तक लेखन कार्य पर लोक अभियोजन विभाग के प्रमुख महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने सीमा शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मोसमी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित था. इस समय पुरूषोत्तम शर्मा पॉस्को एक्ट पर पुस्तक लिखने का विचार दिया था. जिसे सीमा शर्मा ने पूरा किया. उन्होंने पुस्तक लेखन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. करीब 450 पृष्ठों की पुस्तक लिखी गई, जो शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है. पुस्तक बालक लैंगिक अपराध विषय से संबंधित हैं, जो मुख्यकर्ताओं के लिए सूचनाप्रद और उपयोगी होगी.
पुरूषोत्तम शर्मा सन् 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. विधिक विषयों पर गहन अध्ययन रखते हैं. उनके सानिध्य और मार्गदर्शन में सीमा शर्मा ने पुस्तक को मूर्त रूप दिया. यह पुस्तक 'पास्कों एक्ट अनुसंधान एवं विचारण' शीर्षक से प्रकाशित की जा रही है, जिसे मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदाय की जाएगी, जिससे उन्हें अपनी व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने में सहायता मिलेगी. सीमा शर्मा ने इसके पहले भी एक अन्य विधिक पुस्तक 'पुलिस अनुसंधान एवं अभियोजन' का लेखन और प्रकाशन किया है. सीमा शर्मा के पुस्तक लेखन के कार्य के लिए संचालक पुरूषोत्तम शर्मा ने सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.