नीमच। कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का समपर्ण सराहनीय हैं. कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की सेवा में डेट हैं. वॉरियर्स के समर्पण भाव को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं और शहर की जनता उनके सम्मान में खड़ी हैं. जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर जिले के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली कस्बे में सामाजिक संस्था कृष्णा नव युवक मंडल ने कस्बे की जनता के साथ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया हैं.
कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को माला पहनाकर सम्मान पत्र देकर उनका हौंसला बढ़ाया है. जिसमें खासकर चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर परषिद कर्मचारियों के अलावा नगर सुरक्षा समिति के युवा शामिल हैं. कोरोना को लेकर नीमच जिले के कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रायॅ पुरी तरह मुस्तैद हैं.
बता दें कि सिंगोली तहसील चारों ओर से राजस्थान की सीमा से घिरा है, फिर भी इन्हीं योद्धाओं की वजह से जिला अब तक संक्रमण से दूर हैं. इनकी सजग प्रहरी को देखते हुए सोमवार को कृष्णा नवयुवक मंडल के साथ नगर के युवा साथियों ने थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद, नगर परिषद अधिकारी विक्रम सिंह सोलंकी, चिकित्सा कर्मियों सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों और नगर सुरक्षा समिति के युवाओं और नगर के पत्रकार साथियों का सम्मान किया. थाना प्रभारी और नगर परिषद अधिकारी ने नगरवासियो की सराहना की हैं. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में जिस प्रकार जनता का सहयोग मिला, वह सराहनीय हैं.