ETV Bharat / state

पेयजल समस्या पर प्रेस क्लब कुकडेश्वर ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - प्रेस क्लब कुकडेश्वर

पेयजल परिवहन की स्वीकृति उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर नगर प्रेस क्लब कुकडेश्वर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Press Club Kukdeshwar submitted a memorandum to the Collector on the drinking water problem in Neemuch
प्रेस क्लब कुकडेश्वर ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:37 PM IST

नीमच: गंभीर पेयजल संकट से नगर की जनता को निजात दिलाने के लिए नगर प्रेस क्लब कुकडेश्वर ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की. 2020-2021 में कुकडेश्वर नगर और आस-पास के क्षेत्रों में कम बारिश होने से भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है. विगत 2 माह से नगर परिषद द्वारा सीमित संसाधनों के कारण नगर में 7-8 दिनों में नाममात्र का पेयजल नल-जल के माध्यम से सप्लाए किया जा रहा है.

सर्वे के बावजूद समाधान नहीं

नगर परिषद के संसाधनों में कुछ भी पानी नहीं है. विगत दिनों कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन उज्जैन संभाग द्वारा इस समस्या के हल के लिए गांधीसागर के बेकवाटर क्षेत्र ग्राम राजपुरा से कुकड़ेश्वर तक अस्थाई समाधान के तौर पर सर्वे किया था. जिसमें लगभग 13 किलोमीटर की दूरी से उद्वहन कर पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ ही नगर में कुकड़ेश्वर के क्षेत्र के आस-पास के ग्रामों के कुओं से पेयजल की सप्लाई उचित बताया है. राजपुरा से कुकडेश्वर तक पानी लाने पर लगभग एक करोड़ रुपए संसाधनो पर खर्च होंगे.

कब बुझेगी प्यास, 30 करोड़ की परियोजना अधूरी

बिजली बिल और मजदूरी का खर्च रहेगा अतिरिक्त

बिजली बिल का खर्च और मानव श्रम का खर्च अतिरिक्त रहेगा, इसके लिए समय भी अधिक लगेगा. पेयजल परिवहन की स्वीकृति उपलब्ध करवाने की मांग नगर प्रेस क्लब कुकडेश्वर के पत्रकार हंसमुख बोहरा, कैलाश राठौर, गोपालदास बैरागी, राजू पटेल, लोकेश मोदी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की.

नीमच: गंभीर पेयजल संकट से नगर की जनता को निजात दिलाने के लिए नगर प्रेस क्लब कुकडेश्वर ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की. 2020-2021 में कुकडेश्वर नगर और आस-पास के क्षेत्रों में कम बारिश होने से भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है. विगत 2 माह से नगर परिषद द्वारा सीमित संसाधनों के कारण नगर में 7-8 दिनों में नाममात्र का पेयजल नल-जल के माध्यम से सप्लाए किया जा रहा है.

सर्वे के बावजूद समाधान नहीं

नगर परिषद के संसाधनों में कुछ भी पानी नहीं है. विगत दिनों कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन उज्जैन संभाग द्वारा इस समस्या के हल के लिए गांधीसागर के बेकवाटर क्षेत्र ग्राम राजपुरा से कुकड़ेश्वर तक अस्थाई समाधान के तौर पर सर्वे किया था. जिसमें लगभग 13 किलोमीटर की दूरी से उद्वहन कर पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ ही नगर में कुकड़ेश्वर के क्षेत्र के आस-पास के ग्रामों के कुओं से पेयजल की सप्लाई उचित बताया है. राजपुरा से कुकडेश्वर तक पानी लाने पर लगभग एक करोड़ रुपए संसाधनो पर खर्च होंगे.

कब बुझेगी प्यास, 30 करोड़ की परियोजना अधूरी

बिजली बिल और मजदूरी का खर्च रहेगा अतिरिक्त

बिजली बिल का खर्च और मानव श्रम का खर्च अतिरिक्त रहेगा, इसके लिए समय भी अधिक लगेगा. पेयजल परिवहन की स्वीकृति उपलब्ध करवाने की मांग नगर प्रेस क्लब कुकडेश्वर के पत्रकार हंसमुख बोहरा, कैलाश राठौर, गोपालदास बैरागी, राजू पटेल, लोकेश मोदी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.