नीमच। कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए नीमच जिले के गांव भरभडीया की आशा कार्यकर्ता अपनी नियमित ड्यूटी के बाद घर पर ही होम मेड मास्क बना रही है. साथ ही गांव में जरुरत मंदों को फ्री में मास्क उपलब्ध करा रही है. आशा कार्यकर्ता कल्पना डागर अपने साथ अन्य दो आशाओं को साथ में लेकर घर पर कॉटन के फेस मास्क बना रही है, जिन्हें उपयोग के बाद धोकर उपयोग किया जा सकता है.
आशा कार्यकर्ता कल्पना ने अभी तक 100 से ज्यादा मास्क बनाकर वितरित भी कर दिए है. साथ ही अन्य आशाओं को भी मास्क बनाना सिखा रही हैं. शासन ने भी होम मेड मास्क को काफी प्रभावी माना है. घरों में यदि कॉटन के मास्क बनाकर, पहना जाए तो 70 प्रतिशत तक वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. आशा कार्यकर्ता द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विभागीय कार्यो के साथ ही मास्क बनाने का काम भी किया जा रहा है.