नीमच। कोरोना कहर के बीच लॉकडाउन के बावजूद भी लगातार अपराध के मामले सामने आ रहे है, जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान 13 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही मनासा पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को भाटखेड़ी नाका से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 2400 रुपये भी जब्त किए गए है. हालांकि पुलिस ने बाद में इन सभी आरोपियों को रिहा कर दिया है.
बता दे कि कार्रवाई में पकड़े गए 13 आरोपियों में पुरबिया मोहल्ला निवासी दीपक, अहिल्यापुरा निवासी अर्जुन, अंबा क्षेत्र निवासी अख्तर हुसैन, खजुरिया पीर निवासी श्याम लाल, अहिल्यापुरा निवासी सोनू धनगर, अहिल्यापुर निवासी अर्जुन माली,अहिल्यापुर निवासी सत्तार, पुरबिया निवासी दिनेश माली, मनासा निवासी प्रेमचंद मेघवाल, कोट एरिया निवासी देवेंद्र, मनासा निवासी कन्हैया लाल, गणेशपुरा निवासी पीयूष पामेचा, नयापुरा निवासी कृष्ण गोपाल का नाम शामिल है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके थाने ले जाकर पुलिस ने जमानत के तौर पर रिहा कर दिया गया है.