नीमच। लॉकडाउन के बाद से ही फरार अपराधियों की धरपकड़ शुरु हो गई है. जिसके बाद केंट पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार लिया है. चेक बाउंस मामले में आरोपी पिछले एक साल से फरार था, लेकिन केंट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इन दिनों ने वारंटियों की धरपकड़ जारी है, इसी के तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय व अति.पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के निर्देश पर स्थाई धरपकड़ विरोधी अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत केंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने एक पुलिस टीम तैयार की. टीम ने चेक बाउंस में फरार चल रहे स्थाई वारंटी हेमंत सिंह यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने ग्वालटोली के समीप स्पेंटा पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया है. आरोपी चेक बाउंस मामले मे एक साल से फरार था.
स्थाई वारंटी को पकड़ने में एएसआई सोलंकी, प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे तथा आरक्षक राजमल पाटीदार, आदित्य गौड़, अश्विन चाष्टा ने अहम भूमिका निभाई है. कई दिनों से पुलिस पुराने वारंटी जो कई दिनों से फरार चल रहा था उनकी धरपकड़ में लगी है.