नीमच। शहर के उपनगर में बैंक के बाहर लोगों की लंबी कतारें रही हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मामला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर की नीमच सिटी शाखा के बाहर का है. नीमच सिटी के इस शाखा के बाहर प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष इक्कठे होते हैं.
दरअसल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. सरकारी पेंशन की चाहत में कई लोग कोरोना के खतरे को भूल जाते हैं. बावजूद इसके इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.
शाखा के बाहर लोग कतारबद्ध तो खड़े हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का उनसे कोई लेना देना नहीं है. उन्हें कोरोना के संक्रमण का कोई डर नहीं है. यहीं कारण है कि यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते नजर आते हैं.
वहीं धूप में लोग छांव देखकर एक दूसरे के नजदीक बैठे नजर आते हैं. बीते कई दिनों से यह क्रम चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आगामी दिनों में इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की अव्हेलना करने से रोका नहीं गया तो कोरोना संक्रमण खतरा बढ़ सकता है.