ETV Bharat / state

Vaccination Center पर उमड़ी भीड़, टोकन नहीं मिलने से खफा लोगों ने मचाया उत्पात

मनासा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर टोकन वितरण को दौरान लोगों की लंबी लाइन लग गई, जबकि सेंटर पर गुरुवार को 200 वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके लिए 200 टोकन वितरित किए गए. टोकन लेने के लिए करीब 700 से 800 लोग पहुंच गए. इस दौरान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़
वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 11:47 AM IST

नीमच। मनासा के कन्याशाला स्थित टीकाकरण केंद्र पर 1 जुलाई को वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई. वहीं, गुरुवार को केंद्र 200 वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके लिए 200 टोकन वितरित किए गए. टोकन लेने के लिए करीब 700 से 800 महिलाएं और पुरुष केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े रहे. जब टोकन बांटने शुरू किए गए तो, धक्का- मुक्की होने लगी. जैसे ही टोकन खत्म हुए गुस्साई भीड़ केंद्र के अंदर घुस गई और उपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों से बदतमीजी करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते हालात पर काबू पाया.

टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़

टीकाकरण केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल
दरअसल, मामले की जानकारी लगते ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची और केंद्र के अंदर मौजूद भीड़ को बाहर निकाला. वहीं, उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने लोगों को समझाया कि आज के लिए 200 के ही टोकन उपलब्ध हुए हैं. ऐसे में वह क्या कर सकते हैं. इस मामले में संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी 1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा. इस दौरान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना मिलते ही मनासा तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे और गुस्साए भीड़ को समझाइश दी. साथ ही कहा कि जल्द ही केंद्र पर अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.

टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़
टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़

न दिहाड़ी बनी न टीका लगा
वहीं, टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित कुछ महिलाओं ने बताया कि रोजाना घर का काम छोड़ केंद्र के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा है. ऐसे हालात में कई महिलाएं मजदूरी छोड़कर टीके लगवाने तो आ रही हैं, लेकिन टोकन न मिलने से वैक्सीन से वंचित रह जाती हैं. साथ ही दिहाड़ी से भी हाथ धो बैठती हैं. इस संबंध में मेडिकल ऑफिसर डॉ निरुपमा झा को कई बार सूचना दी गई, लेकिन वह टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित नहीं हुई और ना ही मीडिया को कोई सही जवाब दिया.

टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़
टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़

वैक्सीन कम, लोगों की संख्या ज्यादा
मनासा क्षेत्र के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालात ये हैं कि कभी-कभी लोग लाइन लगाने को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं. वहीं दूसरी और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बाद भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर अभी तक एक भी बार टीकाकरण कार्य नहीं हुआ है. ऐसे में टिकाकरण महा अभियान कैसे सफल होगा. मनासा तहसील क्षेत्र के लगभग सभी टिकाकरण केंद्रों पर हालात ऐसे ही बने हुए हैं. वैक्सीन कम मात्रा में उपलब्ध हो रही है और लोग हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं.


टीकाकरण में फिर नंबर वन बना एमपी
वहीं दूसरी ओर टीकाकरण में फिर मध्यप्रदेश नंबर वन बन गया है, गुरूवार को एक दिन में 9.6 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया. गुरूवार को ही वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई थी, इसके पहले 21 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत एक दिन में करीब 17 लाख टीके लगाने का रिकॉर्ड भी मध्यप्रदेश के नाम ही दर्ज है.

9.6 लाख टीके लगा फिर टॉप पर MP! 'वैक्सीन लगवा चुके लोग PM Care Fund में जमा करें 500 रुपए'


एमपी में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में गुरूवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,89,844 हो गई है. गुरूवार को ही कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,981 हो गया है. वहीं 65 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 7,80,330 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 533 मरीज अभी इलाजरत हैं.

नीमच। मनासा के कन्याशाला स्थित टीकाकरण केंद्र पर 1 जुलाई को वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई. वहीं, गुरुवार को केंद्र 200 वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके लिए 200 टोकन वितरित किए गए. टोकन लेने के लिए करीब 700 से 800 महिलाएं और पुरुष केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े रहे. जब टोकन बांटने शुरू किए गए तो, धक्का- मुक्की होने लगी. जैसे ही टोकन खत्म हुए गुस्साई भीड़ केंद्र के अंदर घुस गई और उपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों से बदतमीजी करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते हालात पर काबू पाया.

टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़

टीकाकरण केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल
दरअसल, मामले की जानकारी लगते ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची और केंद्र के अंदर मौजूद भीड़ को बाहर निकाला. वहीं, उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने लोगों को समझाया कि आज के लिए 200 के ही टोकन उपलब्ध हुए हैं. ऐसे में वह क्या कर सकते हैं. इस मामले में संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी 1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा. इस दौरान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना मिलते ही मनासा तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे और गुस्साए भीड़ को समझाइश दी. साथ ही कहा कि जल्द ही केंद्र पर अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.

टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़
टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़

न दिहाड़ी बनी न टीका लगा
वहीं, टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित कुछ महिलाओं ने बताया कि रोजाना घर का काम छोड़ केंद्र के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा है. ऐसे हालात में कई महिलाएं मजदूरी छोड़कर टीके लगवाने तो आ रही हैं, लेकिन टोकन न मिलने से वैक्सीन से वंचित रह जाती हैं. साथ ही दिहाड़ी से भी हाथ धो बैठती हैं. इस संबंध में मेडिकल ऑफिसर डॉ निरुपमा झा को कई बार सूचना दी गई, लेकिन वह टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित नहीं हुई और ना ही मीडिया को कोई सही जवाब दिया.

टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़
टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़

वैक्सीन कम, लोगों की संख्या ज्यादा
मनासा क्षेत्र के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालात ये हैं कि कभी-कभी लोग लाइन लगाने को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं. वहीं दूसरी और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बाद भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर अभी तक एक भी बार टीकाकरण कार्य नहीं हुआ है. ऐसे में टिकाकरण महा अभियान कैसे सफल होगा. मनासा तहसील क्षेत्र के लगभग सभी टिकाकरण केंद्रों पर हालात ऐसे ही बने हुए हैं. वैक्सीन कम मात्रा में उपलब्ध हो रही है और लोग हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं.


टीकाकरण में फिर नंबर वन बना एमपी
वहीं दूसरी ओर टीकाकरण में फिर मध्यप्रदेश नंबर वन बन गया है, गुरूवार को एक दिन में 9.6 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया. गुरूवार को ही वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई थी, इसके पहले 21 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत एक दिन में करीब 17 लाख टीके लगाने का रिकॉर्ड भी मध्यप्रदेश के नाम ही दर्ज है.

9.6 लाख टीके लगा फिर टॉप पर MP! 'वैक्सीन लगवा चुके लोग PM Care Fund में जमा करें 500 रुपए'


एमपी में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में गुरूवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,89,844 हो गई है. गुरूवार को ही कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,981 हो गया है. वहीं 65 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 7,80,330 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 533 मरीज अभी इलाजरत हैं.

Last Updated : Jul 2, 2021, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.