ETV Bharat / state

रजिस्ट्री कराने 5 दिन बचे, पर सर्वर डाउन, लोगों को हो रही परेशानी

वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है. नीमच जिले में इन दिनों रजिस्ट्री कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है.

people-are-facing-problem-due-to-server-down-in-registry
रजिस्ट्री कराने में आ रही दिक्कत
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 11:03 AM IST

नीमच। वित्तीय वर्ष का आखिरी सप्ताह होने के कारण जिले में इन दिनों रजिस्ट्री कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं. लोगों को दिक्कत आ रही है.

वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना खत्म होने में अब 5 दिन बचे है. अगले महीने से गाइडलाइन बढ़ जाएगी. इससे रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है, लेकिन आए दिन सर्वर डाउन से लोगों को परेशानी हो रही है. रजिस्ट्री के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

1 अप्रैल से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है गाइडलाइन
वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है. नए वित्तीय वर्ष से गाइडलाइन बढ़ेगी. इससे शहर में जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा. ऐसे में कलेक्टर भवन में स्थित रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री कराने के लिए भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सर्वर साथ नहीं दे रहा है. आए दिन सर्वर डाउन रहने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है.

गुरुवार को भी यही समस्या आई. सर्वर डाउन रहने से रजिस्ट्री के लिए लोग इंतजार करने लगे. अफसरों का एक ही जवाब था कि यह नीमच की समस्या नहीं है. पूरे प्रदेश की समस्या है. मौजूद लोगों ने बताया कि 15 मिनट में रजिस्ट्री होना चाहिए, लेकिन सुबह से खड़े हैं. रजिस्ट्री के लिए परेशान हो रहे है.

पटरी पर नहीं आ सका ई-रजिस्ट्री सिस्टम
दस्तावेज पंजीयन के लिए ई-रजिस्ट्री पंजीयन सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन ई-पंजीयन रजिस्ट्री सिस्टम अब तक पटरी पर नहीं आ सका. सॉफ्टवेयर की उलझनों में सर्विस प्रोवाइडरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. सर्विस प्रोवाइडरों को कमीशन के आधार पर ई-रजिस्टी कराने का दायित्व प्रशासन द्वारा सौंपा गया है.

इसलिए तारीख बढ़ाएं
आए दिन सर्वर डाउन रहने से सर्विस प्रोवाइडर गाइडलाइन की छूट 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल करने की मांग करने लगे हैं. वित्तीय वर्ष की आखिरी तारीख में अब 5 दिन बचे हैं. बैंक की भी छुट्टी रहेगी. इसलिए तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल की जाए.

नीमच। वित्तीय वर्ष का आखिरी सप्ताह होने के कारण जिले में इन दिनों रजिस्ट्री कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं. लोगों को दिक्कत आ रही है.

वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना खत्म होने में अब 5 दिन बचे है. अगले महीने से गाइडलाइन बढ़ जाएगी. इससे रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है, लेकिन आए दिन सर्वर डाउन से लोगों को परेशानी हो रही है. रजिस्ट्री के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

1 अप्रैल से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है गाइडलाइन
वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है. नए वित्तीय वर्ष से गाइडलाइन बढ़ेगी. इससे शहर में जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा. ऐसे में कलेक्टर भवन में स्थित रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री कराने के लिए भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सर्वर साथ नहीं दे रहा है. आए दिन सर्वर डाउन रहने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है.

गुरुवार को भी यही समस्या आई. सर्वर डाउन रहने से रजिस्ट्री के लिए लोग इंतजार करने लगे. अफसरों का एक ही जवाब था कि यह नीमच की समस्या नहीं है. पूरे प्रदेश की समस्या है. मौजूद लोगों ने बताया कि 15 मिनट में रजिस्ट्री होना चाहिए, लेकिन सुबह से खड़े हैं. रजिस्ट्री के लिए परेशान हो रहे है.

पटरी पर नहीं आ सका ई-रजिस्ट्री सिस्टम
दस्तावेज पंजीयन के लिए ई-रजिस्ट्री पंजीयन सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन ई-पंजीयन रजिस्ट्री सिस्टम अब तक पटरी पर नहीं आ सका. सॉफ्टवेयर की उलझनों में सर्विस प्रोवाइडरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. सर्विस प्रोवाइडरों को कमीशन के आधार पर ई-रजिस्टी कराने का दायित्व प्रशासन द्वारा सौंपा गया है.

इसलिए तारीख बढ़ाएं
आए दिन सर्वर डाउन रहने से सर्विस प्रोवाइडर गाइडलाइन की छूट 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल करने की मांग करने लगे हैं. वित्तीय वर्ष की आखिरी तारीख में अब 5 दिन बचे हैं. बैंक की भी छुट्टी रहेगी. इसलिए तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.