नीमच। शहर में प्रसिद्ध कथावाचक जयाकिशोरी नानीबाई का मायरा कथा का वाचन करने आई है. जयाकिशोरी का कहना है कि वो कोई संत नहीं हैं, सभी की तरह एक सामान्य इंसान हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 6 साल की उम्र से ही भगवान के प्रति उनकी आस्था बढ़ी और भजन गाना शुरू किया.
जयाकिशोरी ने बताया कि वे अब तक तकरीबन 258 नानीबाई का मायरा कथा कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने 38 भागवत भी की है. उन्होंने यह भी बताया कि उनका कथा करने का उद्देश्य ही बेटी बचाओ का संदेश देना है और भ्रूण हत्या के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है.
नानी बाई का मायरो कथा नीमच के दशहरा मैदान में आयोजित होगा. तीन दिवसीय भागवत कथा के लिए दशहरा मैदान में वातानुकूलित भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. नानी बाई को मायरो की कथा 24 से 26 मई तक की जाएगी.