ETV Bharat / state

एशिया की सबसे बड़ी अफीम फैक्ट्री में कर्मचारी ने की सेंधमारी, संदेह होने पर सुरक्षाकर्मी ने धर दबोचा - नीमच में फैक्ट्री से अफीम की चोरी

नीमच में अफीम फैक्ट्री से अफीम चोरी का मामला सामने आया है. चोरी कोई और नहीं बल्की वहां काम करने वाला एक कर्मचारी ही करने की कोशिश कर रहा था. जिसे गेट पर ही सुरक्षाकर्मी ने धर दबोचा.

Neemuch Opium Alkaloid Factory
नीमच में अफीम की चोरी
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:27 AM IST

नीमच। शासकीय अफीम क्षारोद कारखाना यानी अफीम फैक्ट्री से अफीम की चोरी कर ले जाते एक अस्थाई कर्मचारी को पकड़ा गया है. फैक्टरी से अवैध अफीम ले जाने का यह मामला सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से उजागर हुआ है. आरोपी से 890 अवैध अफीम जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है जिला मुख्यालय नीमच पर स्थित अफीम क्षारोद कारखाना में गड़बड़ी की अक्सर शिकायत रहती है. कई बार इस मामले को लेकर प्रदर्शन भी हो चुके हैं. नीमच की अफीम फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी मानी जाती है यहां अफीम से विभिन्न तरह के अल्कालायड्स बनाए जाते हैं.

चोरी की हो चुकी हैं घटनाएं: करीब एक दशक पहले भी अफीम कारखाना से अवैध अफीम लेकर परिवहन करते पिता पुत्र को पिपलिया मंडी क्षेत्र से पकड़ा गया था हालांकि विभाग एवं शासन ने ऐसे मामलों पर अंकुश के लिए कई सुधार किए हैं, फिर भी बीते दिवस एक कर्मचारी ने फैक्ट्री से अवैध अफीम ले जाने की हिम्मत कर डाली. अफीम फैक्ट्री में दिनेश बिजवा पिता रमेश बिजवा निवासी बिसलवास सोनगरा कैजुअल लेबर यानी कॉन्ट्रैक्ट मजदूर के रूप में काम करता हैं. फैक्ट्री ऐसे मजदूरों को पद की बजाए समान काम की तुलना में न्यूनतम वेतन पर अस्थाई तौर पर तैनात करती है.

Also Read

ऐसे पकड़ा गया अफीम चोर: जानकारी के अनुसार बीती रात दिनेश बिजवा जो फैक्ट्री से अफीम लेकर निकलने की कोशिश कर रहा था, तब गेट पर बैठे सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ. संदिग्ध लगने पर आरोपी की तलाशी ली गई. जिस पर उसके पास से 890 ग्राम अफीम बरामद हुई. सीएसएफ टीम ने उसे गेट के अंदर ही पकड़ लिया गया. बाद में आरोपी दिनेश को सीबीएन के हवाले कर दिया है. सीबीएन की टीम प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि दिनेश अवैध अफीम ले जाने का काम कब से कर रहा था और किसे, कहां सप्लाई करता था.

नीमच। शासकीय अफीम क्षारोद कारखाना यानी अफीम फैक्ट्री से अफीम की चोरी कर ले जाते एक अस्थाई कर्मचारी को पकड़ा गया है. फैक्टरी से अवैध अफीम ले जाने का यह मामला सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से उजागर हुआ है. आरोपी से 890 अवैध अफीम जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है जिला मुख्यालय नीमच पर स्थित अफीम क्षारोद कारखाना में गड़बड़ी की अक्सर शिकायत रहती है. कई बार इस मामले को लेकर प्रदर्शन भी हो चुके हैं. नीमच की अफीम फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी मानी जाती है यहां अफीम से विभिन्न तरह के अल्कालायड्स बनाए जाते हैं.

चोरी की हो चुकी हैं घटनाएं: करीब एक दशक पहले भी अफीम कारखाना से अवैध अफीम लेकर परिवहन करते पिता पुत्र को पिपलिया मंडी क्षेत्र से पकड़ा गया था हालांकि विभाग एवं शासन ने ऐसे मामलों पर अंकुश के लिए कई सुधार किए हैं, फिर भी बीते दिवस एक कर्मचारी ने फैक्ट्री से अवैध अफीम ले जाने की हिम्मत कर डाली. अफीम फैक्ट्री में दिनेश बिजवा पिता रमेश बिजवा निवासी बिसलवास सोनगरा कैजुअल लेबर यानी कॉन्ट्रैक्ट मजदूर के रूप में काम करता हैं. फैक्ट्री ऐसे मजदूरों को पद की बजाए समान काम की तुलना में न्यूनतम वेतन पर अस्थाई तौर पर तैनात करती है.

Also Read

ऐसे पकड़ा गया अफीम चोर: जानकारी के अनुसार बीती रात दिनेश बिजवा जो फैक्ट्री से अफीम लेकर निकलने की कोशिश कर रहा था, तब गेट पर बैठे सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ. संदिग्ध लगने पर आरोपी की तलाशी ली गई. जिस पर उसके पास से 890 ग्राम अफीम बरामद हुई. सीएसएफ टीम ने उसे गेट के अंदर ही पकड़ लिया गया. बाद में आरोपी दिनेश को सीबीएन के हवाले कर दिया है. सीबीएन की टीम प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि दिनेश अवैध अफीम ले जाने का काम कब से कर रहा था और किसे, कहां सप्लाई करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.