नीमच। मनासा सहित पूरे अंचल में इस वक्त डोडे से अफीम निकालने का काम तेजी से चल रहा है. कई किसानों के अफीम के खेतों में डोडा में अभी मात्र 2 से 3 चीरे ही लगे हैं कि बीमारी के चलते फसलें सूखने लगी हैं. अफीम में ढोली मस्सी, काली मस्सी,पीलिया रोग, खकरिया जैसे अनेक रोग लगने के कारण डोडा से आधी ही अफीम निकल रही है.
5 साल बाद जागा प्रशासन, डोडा चूरा नष्ट करने किसानों से जुटाएंगे जानकारी
किसान परेशान
किसान दवाई का छिड़काव कर रहे हैं, इसके बावजूद कोई लाभ दिखाई नहीं दे रहा है. अनेक जगह तो डोडा में चीरा भी नहीं लगा है और वे सूख गए हैं. लेवी को लेकर किसान काफी चिंतित हैं. किसानों को उम्मीद है इस वर्ष पानी की कमी और अफीम के खेतों में रोग फैलने को देखते हुए सर्वे करवाकर नारकोटिक्स के अधिकारियों से किसानों को लेवी में तत्काल छूट देने की मांग उठने लगी है.
वहीं शुक्रवार को सुबह 5 बजे मनासा क्षेत्र में कई गांव में तेज आंधी के साथ करीब 10 मिनट तक ओले के साथ बारिश हुई. जिससे अफीम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल औसत पूरा करने के लिए किसानों की चिंता दुगनी हो गयी है. अगर समय से पहले अफीम की फसल सुख गई तो औसत पूरा न देने के डर से लाइसेंस कटने के डर किसानों को सता रहा है.