नीमच। मनासा के घाटी मोहल्ले में दो पक्षों जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे नीमच अस्पताल में रेफर किया गया है. इस मामले में महिला की बेटी थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी, लेकिन उसका आरोप है कि किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की आटा चक्की है. कल शाम ग्राहक को बुलाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. महिला की हालत गंभीर होने के कारण नीमच जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं व्यक्ति की मौत हो गई है.
घटना के बाद महिला कि बेटी कविता बैरागी मनासा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची. युवती का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से उसके पिता की मौत हो गई.
वहीं जब मनासा एसडीओपी रवि कुमार से पुलिस की लापरवाही के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने मामले की जानकारी न होना बताया है. एसडीओपी का कहना है की व्यक्ति कि मौत इलाज के दौरान हुई है. इस का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा के मौत का क्या कारण रहा है.