ETV Bharat / state

डैम में नहाने गए सात दोस्तो में से एक डूबा, तलाश जारी - search continues

पटीहार डेम में ग्राम पड़दा के सात दोस्त आज दोपहर नहाने गए. जिसमे से राजू प्रजापति उम्र 26 वर्ष की नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से लापता हो गया जिसकी तलाश अभी तक जारी है.

One of the seven friends who went to bathe in the dam drowned, the search continues.
डैम में नहाने गए सात दोस्तो में से एक डूबा
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:42 PM IST

नीमच। तहसील मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर ग्राम पड़दा स्थित पटीहार डैम में सात दोस्त आज दोपहर नहाने गए. जिसमें से राजू प्रजापति नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक जब वो बाहर नहीं निकला तो उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

डैम में नहाने गए सात दोस्तो में से एक डूबा

दोस्तों का कहना है कि हम नहा रहे थे तभी राजू गहरे पानी मे चला गया और डूब गया, वहीं ग्रामीणों का कहना है की हो सकता है मगरमच्छ उसे खींच ले गया हो. मनासा से मछुआरों को बुलाया गया लेकिन 6 घंटे की खोजबीन के बाद भी राजू का कोई पता नहीं चला.

नीमच। तहसील मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर ग्राम पड़दा स्थित पटीहार डैम में सात दोस्त आज दोपहर नहाने गए. जिसमें से राजू प्रजापति नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक जब वो बाहर नहीं निकला तो उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

डैम में नहाने गए सात दोस्तो में से एक डूबा

दोस्तों का कहना है कि हम नहा रहे थे तभी राजू गहरे पानी मे चला गया और डूब गया, वहीं ग्रामीणों का कहना है की हो सकता है मगरमच्छ उसे खींच ले गया हो. मनासा से मछुआरों को बुलाया गया लेकिन 6 घंटे की खोजबीन के बाद भी राजू का कोई पता नहीं चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.