नीमच। तहसील मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर ग्राम पड़दा स्थित पटीहार डैम में सात दोस्त आज दोपहर नहाने गए. जिसमें से राजू प्रजापति नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक जब वो बाहर नहीं निकला तो उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
दोस्तों का कहना है कि हम नहा रहे थे तभी राजू गहरे पानी मे चला गया और डूब गया, वहीं ग्रामीणों का कहना है की हो सकता है मगरमच्छ उसे खींच ले गया हो. मनासा से मछुआरों को बुलाया गया लेकिन 6 घंटे की खोजबीन के बाद भी राजू का कोई पता नहीं चला.