नीमच। मंगलवार देर रात रतलाम से 42 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, सभी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं. इसी तरह नीमच लैब से 55 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें एक कोरोना संदिग्ध पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव व्यक्ति चिताखेड़ा गांव का निवासी हैं, उसका कनेक्शन अजमेर से हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, मृतक जावद के वार्ड नम्बर- 9 का निवासी है. जिसकी रिपोर्ट दूसरी भी पॉजिटिव आई थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक के पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे दस दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. उपचार के बाद स्वस्थ होने पर उसे छुट्टी दे दी गई थी, कल अचानक फिर से उसकी तबीयत बिगड़ी. फिर से सैंपलिंग कर इंदौर रेफर कर दिया गया. रास्ते में इंदौर जाते समय उसकी मौत हो गई, मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसके साथ ही अब जिले में मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है. 10 में से दो लोगों की मौत प्रदेश से बाहर उपचार के दौरान हुई है. दोनों मृतकों के शव को प्रशासनिक गाइडलाइन के अनुसार नीमच में ही दफनाया गया है. इसी के साथ मंगलवार को ग्राम चीताखेड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 476 पर पहुंच गई है.